facebookmetapixel
Budget 2026: महत्वपूर्ण तिथियां, इकोनॉमिक सर्वे से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक; जानें बजट से जुड़ी हर जरूरी बातेंMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबेJSW Steel Q3 Results: मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़कर ₹2,400 करोड़ के पार, कुल आय ₹46,264 करोड़ परसुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए

Electric Vehicle Sale: FY2024 में इलेक्ट्रिक वाहनों की हुई ताबड़तोड़ बिक्री

सूत्रों की मानें तो भारत उन कंपनियों के लिए कुछ ईवी पर आयात शुल्क कम कर सकता है जो कि 500 मिलियन डॉलर से अधिक का निवेश करने को तैयार हैं

Last Updated- April 03, 2024 | 1:08 PM IST
नई ईवी नीति में कोई भी फर्म लगा सकेगी कारखाना, Any firm will be able to set up a factory in the new EV policy

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। ताजे आंकड़ों पर नजर डालें तो भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) उद्योग ने वित्त वर्ष 2024 में अलग-अलग तरह के वाहनों की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री की है।

इस दौरान 41 प्रतिशत की जबरदस्त तेजी के साथ कुल 1.66 मिलियन ईवी की बिक्री हुई। सिर्फ मार्च में 197,000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री के साथ ये एक नया रिकॉर्ड बन गया। एक्सपर्ट्स की मानें तो ईवी की इस सेल में तेजी के पीछे एक एक कारण FAME-II सब्सिडी योजना भी रही, जिसका ग्राहकों ने जमकर लाभ उठाया था।

सरकार ने इस साल जुलाई के अंत तक इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहनों की खरीद का समर्थन जारी रखने के लिए 500 करोड़ रुपये के बजट के साथ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम 2024 पेश की है।

ये भी पढ़ें- FY24 में Gensol Engineering का रेवेन्यू 141 फीसदी बढ़कर 960 करोड़ रुपये

सरकार की व्बीकल वेबसाइट के आंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक, भारत में 1,665,270 ईवी की खरीद हुई, यानी कि हर दिन औसतन 4,562 ईवी की बिक्री हुई। पिछले साल यही आंकड़ा 3,242 था। ऐसा माना जा रहा है कि लागातार बढ़ रहे पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के भाव भी वाहन चालकों को इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ आकर्षित कर रहे हैं।

ईवी की इस जबरदस्त सेल में दोपहिया और तिपहिया वाहनों का बड़ा भाग रहा। साल-दर-साल 29 प्रतिशत की वृद्धि के साथ सभी ईवी बिक्री में दोपहिया वाहनों की हिस्सेदारी 56 प्रतिशत रही, जबकि तिपहिया वाहनों में 57 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई और बिक्री में 38 प्रतिशत की हिस्सेदारी रही।

ये भी पढ़ें- Adani Green Energy 10,000 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी वाली भारत की पहली कंपनी बनी

वहीं भारत सरकार ने एक नई इलेक्ट्रिक वाहन पहल को मंजूरी दे दी है जिसमें टैक्स इनसैंटिव भी शामिल है, जिसका लक्ष्य भारत को एक अग्रणी विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करना है।

सूत्रों की मानें तो भारत उन कंपनियों के लिए कुछ ईवी पर आयात शुल्क कम कर सकता है जो कि 500 मिलियन डॉलर से अधिक का निवेश करने और तीन साल के भीतर देश में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है यह महत्वपूर्ण नीति टेस्ला जैसे ईवी के बड़े प्लेयर्स को लुभाने के लिए बनाई गई है और इससे स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा साथ ही विदेशी निवेश को भी आकर्षित करने में मदद होगी।

First Published - April 3, 2024 | 1:08 PM IST

संबंधित पोस्ट