facebookmetapixel
सावधान! पुरानी इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर हो रही बड़ी ठगी, ‘रिफंड’ के कॉल आए तो हो जाएं सचेत₹190 तक जाएगा अदाणी का यह शेयर, 40% उछल सकता है दाम; 150 रुपये से कम है शेयर भाव‘सिल्वर बेचना होगी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल’, रिच डैड पुअर डैड के लेखक कियोसाकी ने ऐसा क्यों कहा?2011 का दौर खत्म, 2024 से तय होगी महंगाई, जानिए नई CPI में क्या बदलेगाLTCG खत्म करने का सही समय! रुपये की कमजोरी और FPI पलायन से क्या बढ़ रहा दबाव?Auto stocks: तेजी के बीच ऑटो सेक्टर में कौन मारेगा बाजी? मोतीलाल ओसवाल ने बताए अपने टॉप पिक्सBudget 2026: बजट डे पर शेयर बाजार में कैसे करें ट्रेडिंग? 1 फरवरी के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई स्ट्रेटेजीबजट से एक दिन पहले क्यों लुढ़क गया शेयर बाजार?Indian Equities: 14 साल में सबसे कम भरोसा, भारत से क्यों दूर हो रहे हैं विदेशी निवेशक?India-EU FTA पर मूडीज का आया बयान; निर्यात, MSME और रोजगार पर क्या कहा?

भारत में जल्द होगा सबसे आधुनिक डिजिटल बुनियादी ढ़ाचा : एखोल्म

Nokia के मुख्य कार्या​धिकारी ने कहा कि उनकी कंपनी पहले ही भारत में निर्मित 5G बेस स्टेशनों का कर रही निर्यात

Last Updated- March 15, 2023 | 9:56 PM IST
India will soon have the most modern digital infrastructure: Ekholm
इलस्ट्रेशन- अजय मोहंती

भारत जिस रफ्तार से 5G का निर्माण कर रहा है, उसके पास दुनिया का सबसे आधुनिक डिजिटल बुनियादी ढांचा होगा। एरिक्सन ग्रुप (Ericsson Group) के अध्यक्ष और मुख्य कार्या​धिकारी बोर्जे एखोल्म (Börje Ekholm) ने आज यह उम्मीद जताई।

Nokia के मुख्य कार्या​धिकारी पेक्का लैंडमार्क (Pekka Lundmark) भी उनके साथ थे। पेक्का ने कहा कि उनकी कंपनी ने पहले ही भारत में निर्मित 5G बेस स्टेशनों या रेडियो का निर्यात करना शुरू कर दिया है।

गुरुवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) पार्टनरशिप समिट में दोनों वैश्विक दूरसंचार दिग्गज कंपनियों के शीर्ष अ​धिकारियों ने कहा कि कंपनियों का ध्यान भारत पर केंद्रित है। वर्तमान में दोनों कंपनियां दूरसंचार सेवा प्रदाताओं रिलायंस जियो (Reliance Jio) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के साथ साझेदारी करते हुए देश में 5G तकनीक शुरू कर रही हैं।

एखोल्म ने कहा कि 5G समाज और उद्यम दोनों का ही डिजिटलीकरण करेगी और जहां सक्षम बुनियादी ढांचा पहले बनाया जाएगा, वहां इसके साथ आने वाली नौकरियां पैदा होंगी। एखोल्म ने कहा ‘इसी वजह से मैं भारत के संबंध में उत्साहित हूं और अगर मैं 25 साल का होता, तो भारत आ जाता।’

उन्होंने कहा कि उपभोक्ता आधार वास्तव में 4G के शीर्ष पर डिजिटाइज्ड है। उन्होंने कहा ‘हमने पिछले दो साल में उन दो देशों में सभी बड़ी उपभोक्ता एप्लीकेशन विकसित होती देखी हैं, जिन्होंने दुनिया में पहले 4G नेटवर्क का निर्माण किया था। वे अमेरिका और चीन थे। उपभोक्ता जगत की लगभग सभी डिजिटल नौकरियों का सृजन वहीं किया गया था।’

इस बीच लैंडमार्क ने जोर देते हुए कहा कि भारत के लिए अगली बड़ी चीज 5G से सक्षम औद्योगिक डिजिटलीकरण होगी। उन्होंने कहा ‘इस (दूरसंचार) तकनीक का अधिकांश मूल्य उपभोक्ता ऐप के जरिये तैयार गया है।

First Published - March 15, 2023 | 9:09 PM IST

संबंधित पोस्ट