प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
भारत की सबसे बड़ी डायग्नोस्टिक कंपनी डॉ. लाल पैथ लैब्स ने शुक्रवार को अपनी चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने इस दौरान उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले साल की तुलना में 83.2 फीसदी बढ़कर 155 करोड़ रुपये (लगभग 18 मिलियन डॉलर) हो गया। एक्सपर्ट ने औसतन 102 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था, लेकिन कंपनी ने इस आंकड़े को पीछे छोड़ दिया। नतीजों के ऐलान के बाद कंपनी के शेयर, जो पहले 1.2 फीसदी नीचे थे, करीब 6 फीसदी उछल गए।
कंपनी की इस कामयाबी के पीछे लोगों में बढ़ती स्वास्थ्य जागरूकता और प्रिवेंटिव हेल्थकेयर पर जोर है। इसके अलावा, डॉ. लाल पैथ लैब्स ने छोटे शहरों में भी अपनी पहुंच बढ़ाई है, जिससे मेडिकल टेस्ट की मांग, खासकर शहरी इलाकों में, तेजी से बढ़ी है। कंपनी के बंडल टेस्ट पैकेज, जो डायबिटीज और थायराइड जैसे कई टेस्ट को एक साथ जोड़ते हैं, ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय रहे।
डॉ. लाल पैथ लैब्स देशभर में करीब 300 क्लिनिकल लैब्स संचालित करती है और इसने इस तिमाही में सैंपल की मात्रा में 9.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की। इससे कंपनी की कुल आय 10.5 फीसदी बढ़कर 603 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। एक्सपर्ट्स ने 604 करोड़ रुपये की आय का अनुमान लगाया था, जो लगभग सटीक रहा। कंपनी की यह तरक्की भारत में डायग्नोस्टिक सेक्टर की बढ़ती मांग को दर्शाती है।
आने वाले हफ्तों में कंपनी की प्रतिद्वंद्वी मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर भी अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेगी। डॉ. लाल पैथ लैब्स का यह प्रदर्शन निवेशकों और स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए सकारात्मक संकेत है।