कंपनियां

देसी अड्डा पहले ही बन चुका है, 15 साल में अंतरराष्ट्रीय अड्डा बनने की उम्मीद: BIAL COO

उन्होंने कहा ‘घरेलू स्तर पर हम पहले से ही एक हब हैं। हम 72 गंतव्यों के लिए उड़ान भरते हैं, जिनमें से अधिकांश इंडिगो द्वारा संचालित हैं।

Published by
दीपक पटेल   
Last Updated- June 19, 2024 | 10:59 PM IST

बेंगलूरु हवाई अड्डा पहले से ही घरेलू हब (दो घरेलू सेवाओं के लिए ट्रांजिट स्टॉप) है तथा अगले 15 वर्षों में दोहा हवाईअड्डे और सिंगापुर हवाईअड्डे के स्तर वाला वैश्विक हब बनने की उम्मीद है।

बैंगलोर इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) के मुख्य परिचालन अधिकारी सत्यकी रघुनाथ ने बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा ‘घरेलू स्तर पर हम पहले से ही एक हब हैं। हम 72 गंतव्यों के लिए उड़ान भरते हैं, जिनमें से अधिकांश इंडिगो द्वारा संचालित हैं। बेंगलूरु के जरिये इंडिगो का लगभग 20 से 30 प्रतिशत ट्रैफिक कनेक्टिंग ट्रैफिक है और वे उन आठ दैनिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से भी जुड़ रहे हैं, जिनका वे संचालन करते हैं तथा सात अन्य भागीदार विमानन कंपनियों के साथ भी।’

फैरीफैक्स के नेतृत्व वाली बायल बेंगलूरु हवाई अड्डे का संचालन करती है। बेंगलूरु हवाई अड्डे को ट्रांजिट स्टॉप के रूप में इस्तेमाल करने वाला अंतरराष्ट्रीय-से-घरेलू और घरेलू-से-अंतरराष्ट्रीय ट्रैफिक भी बढ़ रहा है।

First Published : June 19, 2024 | 10:25 PM IST