कंपनियां

DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछला

डीमार्ट ने बताया कि उसका EBITDA (1,214 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 1,094 करोड़ रुपये से ज्यादा है

Published by
शार्लीन डिसूजा   
Last Updated- October 11, 2025 | 6:48 PM IST

जो डीमार्ट सुपरमार्केट और हाइपरमार्केट की चेन चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने जुलाई-सितंबर 2025 की तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 3.9 फीसदी बढ़कर 684.85 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की इसी तिमाही में यह आंकड़ा कम था। इसके साथ ही कंपनी की आय 15.4 फीसदी बढ़कर 16,676.30 करोड़ रुपये रही। डीमार्ट ने बताया कि उसका EBITDA (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई) 1,214 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 1,094 करोड़ रुपये से ज्यादा है। हालांकि, EBITDA मार्जिन 7.6 फीसदी से घटकर 7.3 फीसदी रह गया।

Also Read: 1100% का तगड़ा डिविडेंड! टाटा ग्रुप की कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

नए स्टोर और GST में राहत का असर

कंपनी के नए CEO (डिज़िग्नेट) अंशुल असावा ने बताया कि दो साल से पुराने डीमार्ट स्टोर्स की बिक्री में 6.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। सरकार की हालिया GST सुधारों की घोषणा के बाद कंपनी ने ग्राहकों को कम GST दरों का फायदा पहुंचाया। इस तिमाही में डीमार्ट ने 8 नए स्टोर खोले, जिसके बाद कंपनी के कुल स्टोर की संख्या 30 सितंबर तक 432 हो गई। असावा ने कहा कि कंपनी ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए लगातार काम कर रही है।

डीमार्ट की ई-कॉमर्स शाखा डीमार्ट रेडी ने भी अपने कदम बढ़ाए। कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक और ई-कॉमर्स CEO विक्रम दासु ने बताया कि मौजूदा शहरों में 10 नए फुलफिलमेंट सेंटर जोड़े गए। कंपनी ने बड़े मेट्रो शहरों में अपनी मौजूदगी को और मजबूत किया। हालांकि, इस दौरान अमृतसर, बेलगावी, भिलाई, चंडीगढ़ और गाजियाबाद में डीमार्ट रेडी ने अपने परिचालन को बंद कर दिया। अब यह सेवा 19 शहरों में उपलब्ध है।

शुक्रवार को एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर की कीमत NSE पर 0.5 फीसदी बढ़कर 4,328 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुई।

First Published : October 11, 2025 | 6:48 PM IST