कंपनियां

महाकुंभ में डिजिटल लेनदेन होगा सुरक्षित, भारतपे ने लॉन्च किया ‘महाकुंभ शील्ड’

महाकुंभ 2025 में श्रद्धालु यूपीआई पेमेंट्स को बना सकेंगे 25,000 रुपये तक सुरक्षित

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 11, 2025 | 6:57 PM IST

महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। भारतपे ऐप ने एक खास सुरक्षा सेवा ‘महाकुंभ शील्ड’ लॉन्च की है, जो यूपीआई पेमेंट्स को सुरक्षित बनाएगी। श्रद्धालु अब अपने डिजिटल लेनदेन को धोखाधड़ी और साइबर खतरों से बचा सकेंगे।

कैसे काम करेगा ‘महाकुंभ शील्ड’?

भारतपे के इस नए प्लान में यूजर्स अपने यूपीआई पेमेंट्स को 25,000 रुपये तक की राशि के लिए सुरक्षित बना सकते हैं। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में जो लोग भारतपे ऐप डाउनलोड करेंगे और पहला यूपीआई ट्रांजैक्शन करेंगे, उन्हें पहले महीने के लिए यह सेवा बिल्कुल मुफ्त मिलेगी।

मुफ्त ट्रायल खत्म होने के बाद भी यूजर्स सिर्फ 19 रुपये प्रति माह में इस सुरक्षा सेवा का लाभ ले सकते हैं।

फिशिंग और साइबर धोखाधड़ी से सुरक्षा

यह प्लान खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जो महाकुंभ में भीड़ और अनजान जगहों पर डिजिटल लेनदेन करेंगे। यह उन्हें फिशिंग घोटालों, फोन चोरी होने पर अनधिकृत ट्रांजैक्शन और अन्य साइबर खतरों से बचाएगा। अगर किसी के साथ धोखाधड़ी होती है, तो वे भारतपे ऐप या टोल-फ्री हेल्पलाइन के जरिए तुरंत मुआवजे का दावा कर सकते हैं। कंपनी 10 दिनों के भीतर मुआवजा प्रदान करने का वादा करती है।

सीईओ का बयान

भारतपे के सीईओ नलिन नेगी ने कहा, “महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन है। हमारा लक्ष्य है कि हर श्रद्धालु बिना किसी चिंता के डिजिटल लेनदेन कर सके और अपनी आध्यात्मिक यात्रा पर ध्यान दे सके।”

भारतपे की अन्य सुविधाएं

भारतपे की यूपीआई सेवा से यूजर्स मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल, डीटीएच, गैस और बीमा के भुगतान जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, ऐप पर कई लोकप्रिय ब्रांड्स के गिफ्ट वाउचर्स भी रियायती दरों पर उपलब्ध हैं।

First Published : February 11, 2025 | 6:48 PM IST