कंपनियां

Zepto के CBO बने देवेंद्र मील

मील एक साल पहले ही स्टार्टअप कंपनी में आए हैं।

Published by
आर्यमन गुप्ता   
Last Updated- July 12, 2024 | 10:48 PM IST

क्विक कॉमर्स यूनिकॉर्न जेप्टो ने शुक्रवार को अपने पूर्व उपाध्यक्ष और लॉयल्टी प्रोग्राम प्रमुख देवेंद्र मील को पदोन्नत करते हुए कंपनी का नया मुख्य कारोबार अधिकारी बनाने की घोषणा की है। मील एक साल पहले ही स्टार्टअप कंपनी में आए हैं।

कंपनी ने कहा कि अपनी नई भूमिका में मील कैटगरी मैनजमेंट का नेतृत्व करेंगे और ब्रांड साझेदारी को बढ़ावा देंगे ताकि प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध सभी मुख्य श्रेणियों का बेहतर वर्गीकरण, मूल्य निर्धारण, उपलब्धता और वृद्धि सुनिश्चित हो सके।

जेप्टो के सह-संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी आदित पलीचा ने कहा, ‘एक साल पहले कंपनी में आने के साथ ही मील ने हमारे विज्ञापन कारोबार को सैकड़ों करोड़ रुपये के राजस्व तक पहुंचाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’

First Published : July 12, 2024 | 10:45 PM IST