facebookmetapixel
Budget 2026: महत्वपूर्ण तिथियां, इकोनॉमिक सर्वे से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक; जानें बजट से जुड़ी हर जरूरी बातेंMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबेJSW Steel Q3 Results: मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़कर ₹2,400 करोड़ के पार, कुल आय ₹46,264 करोड़ परसुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए

रियल मनी गेम्स बैन के खिलाफ गेमिंग इंडस्ट्री की गुहार, अमित शाह से हस्तक्षेप की मांग

सरकार ने भारत में सभी प्रकार के ऑनलाइन आरएमजी पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक मसौदा कानून को अंतिम रूप दे दिया है जिसे बुधवार को संसद में पेश किया गया।

Last Updated- August 21, 2025 | 10:09 AM IST
Real Money games ban

ऑनलाइन स्किल गेमिंग संगठनों ने एक संयुक्त पत्र लिखकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भारत में सभी प्रकार के Real Money Games (RMG) पर प्रतिबंध लगाने वाले प्रस्तावित विधेयक के खिलाफ हस्तक्षेप करने की मांग की है और चेतावनी दी है कि इस कदम से 400 से अधिक कंपनियां बंद हो सकती हैं और 2 लाख से अधिक नौकरियां खतरे में पड़ सकती हैं।

उद्योग निकायों, द ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन (एआईजीएफ), द ई-गेमिंग फेडरेशन (ईजीएफ) और द फेडरेशन ऑफ इंडियन फैंटसी स्पोर्ट्स (एफआईएफएस) ने कहा कि इन गेमिंग मंच पर पूर्ण प्रतिबंध उद्योग के लिए ‘सफाए की घंटी’ साबित होगी। निकायों ने गृह मंत्री से बैठक का अनुरोध किया है।

उन्होंने चेतावनी दी है कि पूर्ण प्रतिबंध, लाखों भारतीय उपयोगकर्ताओं को बाहर की संस्थाओं, रातोंरात गायब होने वाले गेमिंग संचालकों और मटका नेटवर्क की सेवाएं लेने के लिए मजबूर कर सकता है जो ऐसे मंच होते हैं जो किसी भी कानूनी ढांचे से बाहर काम करते हैं और जो असुरक्षित हैं। ऐसे मंच पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव ऐसे समय में आया है जब भारत में गेम खेलने वालों की संख्या लगभग 50 करोड़ है और इस क्षेत्र ने उद्योग के अनुमानों के अनुसार 25,000 करोड़ रुपये से अधिक का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकर्षित किया है।

इस क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों में ड्रीम11, गेम्स24×7, जंगली गेम्स, मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल), हेड डिजिटल वर्क्स, जूपी, गेम्सक्राफ्ट, नजारा टेक्नोलॉजीज और अन्य शामिल हैं। संयुक्त पत्र में कहा गया है, ‘इस विधेयक के कारण, लाभार्थी अवैध विदेशी जुआ संचालक होंगे। अगर वैध भारतीय कारोबार बंद हो जाते हैं तब अनियमित परिचालक इस जगह को भर देंगे। इससे राज्य और राष्ट्रीय स्तर का कर राजस्व कम हो जाएगा, जबकि भारतीय उपयोगकर्ता अनियमित मंच के संपर्क में आ जाएंगे।’ उन्होंने आगे कहा कि ऑनलाइन स्किल गेमिंग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 1 लाख करोड़ डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था के लक्ष्य में योगदान कर सकती है।

सरकार ने भारत में सभी प्रकार के ऑनलाइन आरएमजी पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक मसौदा कानून को अंतिम रूप दे दिया है जिसे बुधवार को संसद में पेश किया गया। मसौदा विधेयक में यह प्रस्ताव दिया गया कि बैंकों, वित्तीय संस्थानों या किसी अन्य व्यक्ति को ऑनलाइन मनी गेम्स से संबंधित किसी भी लेनदेन को सुगम नहीं बनाना चाहिए।

First Published - August 21, 2025 | 9:57 AM IST

संबंधित पोस्ट