कंपनियां

750 करोड़ रुपये जुटाएगी दिल्ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड

डायल का ज्यादातर कर्ज बुलेट मेच्योरिटी का है, जो वित्त वर्ष 26 से वित्त वर्ष 31 के दौरान भुगतान किया जाना है।

Published by
अभिजित लेले   
Last Updated- July 30, 2023 | 11:10 PM IST

दिल्ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने 750 करोड़ रुपये जुटाकर पुराना कर्ज निपटाने की योजना बनाई है। यह धन कम ब्याज पर दीर्घावधि के परिपक्वता वाले डिबेंचर के माध्यम से जुटाया जाएगा।

धन जुटाने की यह योजना ऐसे समय में आई है, जब वैश्विक रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड ऐंड पुअर्स (एसऐंडपी) ने यात्रियों की संख्या और मुनाफे में मजबूती को देखते हुए डायल की दीर्घावधि इश्यूवर रेटिंग बी से बढ़ाकर बी प्लस कर दी है।

डायल जीएमआर समूह द्वारा संचालित संयुक्त उद्यम कंपनी है। इस समूह कंपनी नें जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड की 64 प्रतिशत, एएआई की 26 प्रतिशत और फ्रैंकफर्ट एजी फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट सर्विसेज वर्ल्डवाइड की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

इंडिया रेटिंग्स ने कंपनी के प्रस्तावित गैर परिवर्तनीय डिबेंचरों की रेटिंग ए प्लस रखी है। इंडिया रेटिंग्स ने कंपनी की मौजूदा रेटिंग भी सकारात्मक परिदृश्य के साथ बरकरार रखी है।

कंपनी ने अक्टूबर, 2025 में बकाया डिबेंचर को आंशिक रूप से चुकाने के लिए 750 करोड़ रुपये के नए एनसीडी जारी करने का प्रस्ताव किया था, जो 7 साल के आखिर में बुलेट पेमेंट होगा। इंडिया रेटिंग ने कहा है कि डायल को उम्मीद है कि प्रस्तावित ऋण भुगतान से ब्याज की लागत कम होगी और निकट के हिसाब से कर्ज चुकाने से नकदी की स्थिति में सुधार होगा।

डायल का शुद्ध लीवरेज (शुद्ध कर्ज/एबिटा) उल्लेखनीय रूप से बढ़कर वित्त वर्ष 23 में 11.2 एक्स हो गया है, जो वित्त वर्ष 22 में 5.8 एक्स था। वित्त वर्ष 23 में पूंजीगत व्यय के लिए अतिरिक्त ऋण लेने और राजस्व हिस्सेदारी के भुगतान के कारण ऐसा हुआ था।

वित्त वर्ष 24 तक लीवरेज बढ़े स्तर पर बने रहने की संभावना है और यह यात्रियों की संख्या बढ़ने व गैर एयरोनॉटिकल आमदनी बढ़ने के साथ वित्त वर्ष 25 से चौथे नियंत्रण अवधि शुल्क (वित्त वर्ष 25 से वित्त वर्ष 29) के दौरान सुधरने की संभावना है।

डायल का ज्यादातर कर्ज बुलेट मेच्योरिटी का है, जो वित्त वर्ष 26 से वित्त वर्ष 31 के दौरान भुगतान किया जाना है।

First Published : July 30, 2023 | 11:10 PM IST