इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र की स्टार्टअप DAO EVTech वर्ष 2025 तक तमिलनाडु में 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और करीब 2,000 लोगों को भर्ती करेगी। कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी।
DAO EVTech ने पुणे के चाकन स्थित अपने संयंत्र में दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन भी शुरू कर दिया है। इसे अमेरिकी फर्म DAO EVTech LLC और इसके प्रवर्तक माइकल लियू से निवेश मिला है। लियू ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि कंपनी की भारत में दस करोड़ डॉलर का निवेश करने की योजना है। इसके अलावा तमिलनाडु के लिए 100 करोड रुपये अलग रखे गए हैं। कंपनी ने हाल ही में चेन्नई में नए इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रदर्शन किया था।
लियू ने कहा, ‘दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली किसी भी कंपनी के लिए तमिलनाडु एक अहम बाजार है। चेन्नई में दोपहिया वाहनों की पैठ सर्वाधिक 73 फीसदी है और यह आंकड़ा मुंबई और बेंगलूरु जैसे प्रमुख शहरों की तुलना में दोगुना है।’
उन्होंने कहा, ‘10 करोड़ डॉलर के इस निवेश के साथ हमने 100 करोड़ रुपये तमिलनाडु के लिए अलग रखे हैं। अपनी विस्तार की रणनीति के तहत हम अगले दो वर्ष में करीब 2,000 पदों पर भर्तियां भी करेंगे।’
कंपनी के फिलहाल मदुरै, कोयंबटूर, तंजावुर और पोल्लाची में वितरक हैं। आने वाले समय में कंपनी की अकेले चेन्नई में ही 20 नए वितरक बनाने की योजना है।