facebookmetapixel
इंफ्रा, कने​क्टिविटी, मजबूत कानून-व्यवस्था ने यूपी में टूरिज्म को दी नई ऊंचाई, BS समृद्धि में बोले पर्यटन मंत्रीNFO Alert: केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस ने उतारा नेक्स्टजेन कंजम्पशन फंड, क्या है इसमें खास?PM-KISAN की 21वीं किस्त जारी: 9 करोड़ किसानों को मिले 18,000 करोड़ रुपयेयूपी में एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेंगे 23 बस अड्डे, दौड़ेंगी 25000 बसें: BS समृद्धि में बोले परिवहन मंत्रीRailway Stock: कमजोर परफॉर्मेंस के बाद भी ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें शेयर, ₹1,064 दिया टारगेटबिजली, सड़क, शिक्षा और हेल्थ: 2017 के बाद यूपी में हर सेक्टर में हुए बड़े सुधार- BS समृद्धि में बोले उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठकबॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने किराये पर दी प्रॉपर्टी, 9 साल में कमाएंगी ₹8.6 करोड़Al Falah चेयरमैन के खिलाफ ED की कार्रवाई, 415 करोड़ की अवैध कमाई की जांचयूपी की अर्थव्यवस्था ₹13 लाख करोड़ से ₹30 लाख करोड़ कैसे पहुंची? आबकारी मंत्री ने बिज़नेस स्टैंडर्ड–समृद्धि में बतायासैलरी आती है और गायब हो जाती है? तीन बैंक अकाउंट का ये फॉर्मूला खत्म कर सकता है आपकी परेशानी

DAO EVTech तमिलनाडु में करेगी 100 करोड़ रुपये का निवेश

Last Updated- March 05, 2023 | 3:39 PM IST
investment

इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र की स्टार्टअप DAO EVTech वर्ष 2025 तक तमिलनाडु में 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और करीब 2,000 लोगों को भर्ती करेगी। कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी।

DAO EVTech ने पुणे के चाकन स्थित अपने संयंत्र में दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन भी शुरू कर दिया है। इसे अमेरिकी फर्म DAO EVTech LLC और इसके प्रवर्तक माइकल लियू से निवेश मिला है। लियू ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि कंपनी की भारत में दस करोड़ डॉलर का निवेश करने की योजना है। इसके अलावा तमिलनाडु के लिए 100 करोड रुपये अलग रखे गए हैं। कंपनी ने हाल ही में चेन्नई में नए इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रदर्शन किया था।

लियू ने कहा, ‘दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली किसी भी कंपनी के लिए तमिलनाडु एक अहम बाजार है। चेन्नई में दोपहिया वाहनों की पैठ सर्वाधिक 73 फीसदी है और यह आंकड़ा मुंबई और बेंगलूरु जैसे प्रमुख शहरों की तुलना में दोगुना है।’

उन्होंने कहा, ‘10 करोड़ डॉलर के इस निवेश के साथ हमने 100 करोड़ रुपये तमिलनाडु के लिए अलग रखे हैं। अपनी विस्तार की रणनीति के तहत हम अगले दो वर्ष में करीब 2,000 पदों पर भर्तियां भी करेंगे।’

कंपनी के फिलहाल मदुरै, कोयंबटूर, तंजावुर और पोल्लाची में वितरक हैं। आने वाले समय में कंपनी की अकेले चेन्नई में ही 20 नए वितरक बनाने की योजना है।

First Published - March 5, 2023 | 3:39 PM IST

संबंधित पोस्ट