डालमिया सीमेंट मध्य प्रदेश में 3,000 करोड़ रुपये की लागत से सीमेंट संयंत्र स्थापित करने जा रहा है। समूह के प्रबंध निदेशक पुनीत डालमिया ने बुधवार को कहा कि 40 लाख टन उत्पादन क्षमता वाला यह संयंत्र 100 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा से चलने वाला देश का पहला संयंत्र होगा। उन्होंने मध्य प्रदेश में दीक्षा सेंटर स्थापित कर कौशल विकास के क्षेत्र में काम करने की बात भी कही। वह मध्य प्रदेश के रीवा जिले में पांचवे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (आरआईसी) को संबोधित कर रहे थे।
आरआईसी रीवा में प्रदेश सरकार को करीब 31,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए जिनसे करीब 28,000 रोजगार तैयार होने का अनुमान है। आरआईसी को संबोधित करते हुए पुनीत डालमिया ने कहा, ‘रीवा ने टिकाऊ विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। यह क्षेत्र पर्यावरण संबंधी गतिविधियों को लेकर सचेत है जो हमारे समूह के मूल्यों से मेल खाता है।’
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश की निवेश समर्थक नीतियां उद्योगपतियों को पसंद आ रही हैं। उन्होंने औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाली महिलाओं को 5,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा भी की। आरआईसी के दौरान सबसे अधिक करीब 18,000 करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धता नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में जताई गई।