कंपनियां

आयुष्मान भारत में वरिष्ठ नागरिकों की कवरेज बढ़ी, बीमा कंपनियों पर पर असर नहीं होगा

70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का स्वास्थ्य बीमा कवरेज बहुत कम है, क्योंकि इनके बीमा का प्रीमियम बहुत ज्यादा होता है।

Published by
सुब्रत पांडा   
Last Updated- September 12, 2024 | 10:13 PM IST

केंद्र सरकार द्वारा 70 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को स्वास्थ्य बीमा के दायरे में लाए जाने से स्वास्थ्य बीमा कंपनियों पर अधिक असर पड़ने की संभावना नहीं है। एमके ग्लोबल फाइनैंशियल सर्विसेज के सीनियर रिसर्च एनॉलिस्ट अविनाश सिंह ने कहा, ‘आयुष्मान भारत में 70 साल से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को शामिल किए जाने के सरकार के फैसले का असर स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र की कंपनियों पर पड़ने की संभावना नहीं है।’

निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी के एक अधिकारी ने कहा, ‘मुझे कारोबार में कमी की बहुत संभावना नहीं दिख रही है क्योंकि 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का स्वास्थ्य बीमा कवरेज बहुत कम है, क्योंकि इनके बीमा का प्रीमियम बहुत ज्यादा होता है।’

उन्होंने कहा, ‘बीमा कंपनियों के लिए चिंता करने की कोई बात नहीं है। बीमा कंपनियों की कुछ ऐसी पॉलिसियां प्रभावित हो सकती हैं, जिसमें सह भुगतान की व्यवस्था है।’

First Published : September 12, 2024 | 10:13 PM IST