भारत में कंप्यूटर का बाजार इस समय उफान पर है। आईडीसी इंडिया की हालिया त्रैमासिक रिपोर्ट पी सी ट्रैकर के अनुसार 2007 में कंप्यूटर के बाजार में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है और चालू साल यानि 2008 में इसके बढ़कर 25 फीसदी होने की संभावना है।
इसमें भी सबसे खास बात यह है कि उपभोक्ता अब परंपरागत डेस्कटोप कंप्यूटर की बजाय आधुनिक नोटबुक कंप्यूटर (लैपटॉप) को अपना रहे हैं। आईडीसी की रिपोर्ट के ऑंकड़े इस बात की तस्दीक भी करते हैं। पिछले साल जहां डेस्कटोप कंप्यूटर की बिक्री में 7 फीसदी का इजाफा हुआ वहीं दूसरी ओर नोटबुक कंप्यूटर की बिक्री में 81 फीसदी का इजाफा हुआ। आईडीसी इंडिया के भारत में प्रबंधक
