कंपनियां

Coca Cola, Pepsi को टक्कर देगी Bisleri, लॉन्च किए कोल्ड ड्रिंक के नए फ्लेवर

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 31, 2023 | 1:52 PM IST

भारत में बढ़ती गर्मी के कारण कोल्ड ड्रिंक्स की मांग बढ़ती जा रही है। लोगों की बढ़ती डिमांड को ध्यान में रखते हुए कंपनियां नए-नए फ्लेवर को मार्केट में ला रही है। इस बीच, पैकेज्ड वाटर कंपनी बिसलेरी इंटरनेशनल (Bisleri) ने भी बड़ी कोल्ड ड्रिंक ब्रांड्स जैसे- Coca Cola, (Pepsi), Sprite, को टक्कर देने की तैयारी शुरू कर दी है।

कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में कार्बोनेटेड पेय पदार्थों को शामिल कर लिया है। इसकी जानकारी कंपनी ने मंगलवार को दी। बता दें कि Bisleri ने तीन नए फ्लेवर में अपने ड्रिंक्स को बाजार में उतारा है।

इन नए फ्लेवर की कोल्ड ड्रिंक को बिसलेरी ने किया लॉन्च

कंपनी के अनुसार, जो नए फ्लेवर में कोल्ड ड्रिंक को लॉन्च किया है, उसमें Rev, POP और Spyci Jeera सब ब्रांड शामिल हैं। इसके जरिए कंपनी लोगों को अपने नए फ्लेवर की कोल्ड ड्रिंक में फिज कोला, ऑरेंज, लेमन और जीरा कैटेगरी के टेस्ट प्रोवाइड करना चाहती है।

बता दें कि बिसलेरी पैकेज्ड वाटर के साथ ही अपने लिमोनाटा ब्रांड के तहत कार्बोनेटेड ड्रिंक भी बेचती है।

बीते साल टाटा ग्रुप (Tata Group) बिसलेरी इंटरनेशनल को खरीदने वाला था। हालांकि, बाद में बिसलेरी के मालिक रमेश चौहान ने अपना उत्तराधिकारी न होने और बढ़ती उम्र में खराब स्वास्थ्य होने का कारण बताते हुए बिसलेरी को बेचने का मन बनाया था। इस कंपनी को खरीदने के लिए टाटा ग्रुप के अलावा और भी कई कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई थी। लेकिन टाटा कंज्यूमर (Tata Consumer) के साथ ये डील लगभग पूरी हो गई था। मगर लास्ट मोमेंट में दोनों कंपनियों के बीच वैल्यूएशन को लेकर बात बिगड़ गई और उसके बाद इस डील को तोड़ दिया गया।

बेटी को दे दी थी कंपनी की बागडोर

टाटा ग्रुप से डील टूटने के बाद बिसलेरी के के मालिक रमेश चौहान ने कंपनी का जिम्मा बेटी जयंती चौहान को दे दिया। इसके बाद कंपनी के कारोबार को बढ़ाने के लिए चौहान ने नई स्ट्रेटजी बनाई।

बता दें कि बिसलेरी के कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक की 160 ML से 600 ML की बॉटल को ग्राहक खरीद सकते हैं। नए फ्लेवर की कोल्ड ड्रिंक के प्रमोशन के लिए कंपनी कई बड़े सेलीब्रेटीज और बड़े नामों को अपने साथ जोड़ा है। ऐसा लगता है कि आने वाले समय में कोल्ड ड्रिंक बाजार में प्रोडक्ट प्राइस को लेकर प्राइस वार हो सकता है।

First Published : May 31, 2023 | 12:27 PM IST