शीतल पेय बनाने वाली कोका कोला कंपनी की बॉटलिंग इकाई हिंदुस्तान कोका कोला बेवरिजेज प्राइवेट लिमिटेड (एचसीसीबी) ने शुक्रवार को उत्तर भारत के तीन राज्यों में अपना परिचालन हस्तांतरित करने की घोषणा की।
शीतल पेय बनाने वाली प्रमुख कंपनी राजस्थान, बिहार, पूर्वोत्तर और पश्चिम बंगाल के स्थानीय साझेदारों को अपना बॉटलिंग संचालन हस्तांतरित कर रही है।
इस कवायद के बाद राजस्थान के बाजार का स्वामित्व और संचालन कंधारी ग्लोबल बेवरिजेज के पास होगा। वह फिलहाल दिल्ली के कुछ हिस्सों, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में परिचालन कर रही है। बिहार के बाजार का स्वामित्व और संचालन एसएलएमजी बेवरिजेज प्राइवेट लिमिटेड के पास रहेगा।
वह फिलहाल उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों, मध्य प्रदेश और बिहार में मौजूद है। वहीं पूर्वोत्तर भारत और पश्चिम बंगाल के कुछ चुनिंदा इलाकों की बागडोर दिल्ली के कुछ इलाकों और उत्तर प्रदेश में संचालन करने वाली मून बेवरिजेज प्राइवेट लिमिटेड के पास होगा।
एचसीसीबी इंडिया के मुख्य कार्याधिकारी जुआन पाबलो रोड्रिग्ज ने कहा, ‘कारोबार हस्तांतरण का यह निर्णय हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरिजेज का महत्त्वपूर्ण निर्णय है।’
एचसीसीबी की देश भर में 16 फैक्टरियां हैं और हाल में उसने गुजरात में 3 हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। कंपनी के उपाध्यक्ष संदीप बाजोरिया ने कहा, ‘हम भारत में मजबूत और अधिक टिकाऊ स्थानीय कारोबार बनने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’