facebookmetapixel
नए साल की रात ऑर्डर में बिरयानी और अंगूर सबसे आगेमैदान से अंतरिक्ष तक रही भारत की धाक, 2025 रहा गर्व और धैर्य का सालमुंबई–दिल्ली रूट पर एयर इंडिया ने इंडिगो को पीछे छोड़ाअगले साल 15 अगस्त से मुंबई–अहमदाबाद रूट पर दौड़ेगी देश की पहली बुलेट ट्रेनगलत जानकारी देकर बीमा बेचने की शिकायतें बढ़ीं, नियामक ने जताई चिंता1901 के बाद 2025 रहा देश का आठवां सबसे गर्म साल: IMDHealth Insurance के दायरे में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ी, पॉलिसियों की बिक्री घटीअब बैंक भी बन सकेंगे पेंशन फंड के प्रायोजक, PFRDA ने नए ढांचे को दी मंजूरीPM Internship Scheme का तीसरा चरण जनवरी में शुरू होने की उम्मीद, हो सकते हैं बदलाव2025 में UPI ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, लेनदेन में 30% से ज्यादा उछाल

कोल इंडिया नवरत्न बनने से पहले ला सकती है आईपीओ

Last Updated- December 07, 2022 | 4:42 AM IST

नवरत्न का दर्जा पाने के सपने देखने वाली कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का प्रस्तावित आईपीओ (प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम) वित्त मंत्रालय के विनिवेश विभाग से मिले हल्के इशारे के बाद अपने रास्ते वापस लौट आया है।


कोयला मंत्री संतोष बगरोडिया ने पुष्टि की है कि वित्त मंत्रालय ने कंपनी से कुछ विवरण मांगा है। उन्होंने कहा, ‘हमने कोल इंडिया से सूचना मांगी है।’ कोल इंडिया ने दो साल पहले अपने आईपीओ की बात कही थी, लेकिन कंपनी ने निर्णय किया था कि वह नवरत्न का दर्जा हासिल करने के बाद ही इन्हें सार्वजनिक करेगी, जिससे कंपनी को वित्तीय और प्रबंधकीय स्वायत्ता हासिल होगी और इससे बेहतर मूल्यांकन होगा।

हालांकि, मौजूदा नीति नवरत्न कंपनी (यह दर्जा जल्द हासिल करने की है उम्मीद कंपनी को) में सरकारी निवेश पर ध्यान नहीं देती, वित्त मंत्रालय के प्रस्ताव में आईपीओ को नवरत्न दर्जा मिलने से पहले लाना है। पिछले महीने वित्त मंत्रालय ठीक इसी स्थिति में था जब एनटीपीसी लिमिटेड (नवरत्न कंपनी) का एफपीओ (फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर) आया था।

मंत्रालय इस प्रस्ताव के समर्थन में नहीं था, क्योंकि वह विनिवेश नीति के खिलाफ था। देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी के आईपीओ के तहत सरकारी हिस्सेदारी को बेच दिया जाएगा और उसके अलावा नए शेयर भी जारी किए जाएंगे, हालांकि कंपनी के मुताबिक उसका मकसद पैसे उगाहना नहीं है।

कोल इंडिया के चेयरमैन पार्थ भट्टाचार्य का कहना है, ‘हमें पैसे की कोई जरूरत नहीं है। मूलत: हमारा मकसद कंपनी को आवश्यक कंपनी नियंत्रण के तहत लेकर आना है।’ बाजार विश्लेषक हालांकि मानते हैं अभी माहौल किसी भी बड़े आईपीओ के लिए सहायक नहीं है।

मुंबई के एक विश्लेषक ने  सेंसेक्स और निफ्टी में आई हालिया गिरावट का हवाला देते हुए कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि वित्त मंत्रालय आईपीओ को लेकर जरूर गौर करेगा, क्योंकि इक्विटी के लिए जितना बेहतर मूल्यांकन हो सके उसे पाने के लिए अभी इंतजार करना होगा।’

First Published - June 9, 2008 | 11:48 PM IST

संबंधित पोस्ट