facebookmetapixel
SME शेयर मामले में 26 लोगों पर सेबी की पाबंदी, ₹1.85 करोड़ का जुर्माना लगायाRupee vs Dollar: कंपनियों की डॉलर मांग से रुपये में कमजोरी, 89.97 प्रति डॉलर पर बंदGold-Silver Price: 2026 में सोने की मजबूत शुरुआत, रिकॉर्ड तेजी के बाद चांदी फिसलीतंबाकू कंपनियों पर नए टैक्स की चोट, आईटीसी और गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में भारी गिरावटम्युचुअल फंड AUM ग्रोथ लगातार तीसरे साल भी 20% से ऊपर रहने की संभावना2025 में भारती ग्रुप का MCap सबसे ज्यादा बढ़ा, परिवार की अगुआई वाला देश का तीसरा सबसे बड़ा कारोबारी घराना बनावित्त मंत्रालय का बड़ा कदम: तंबाकू-सिगरेट पर 1 फरवरी से बढ़ेगा शुल्कAuto Sales December: कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, ऑटो कंपनियों ने बेच डालें 4 लाख से ज्यादा वाहनकंपस इंडिया अब ट्रैवल रिटेल में तलाश रही मौके, GCC पर बरकरार रहेगा फोकसलैब में तैयार हीरे की बढ़ रही चमक, टाइटन की एंट्री और बढ़ती फंडिंग से सेक्टर को मिला बड़ा बूस्ट

कोल इंडिया नवरत्न बनने से पहले ला सकती है आईपीओ

Last Updated- December 07, 2022 | 4:42 AM IST

नवरत्न का दर्जा पाने के सपने देखने वाली कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का प्रस्तावित आईपीओ (प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम) वित्त मंत्रालय के विनिवेश विभाग से मिले हल्के इशारे के बाद अपने रास्ते वापस लौट आया है।


कोयला मंत्री संतोष बगरोडिया ने पुष्टि की है कि वित्त मंत्रालय ने कंपनी से कुछ विवरण मांगा है। उन्होंने कहा, ‘हमने कोल इंडिया से सूचना मांगी है।’ कोल इंडिया ने दो साल पहले अपने आईपीओ की बात कही थी, लेकिन कंपनी ने निर्णय किया था कि वह नवरत्न का दर्जा हासिल करने के बाद ही इन्हें सार्वजनिक करेगी, जिससे कंपनी को वित्तीय और प्रबंधकीय स्वायत्ता हासिल होगी और इससे बेहतर मूल्यांकन होगा।

हालांकि, मौजूदा नीति नवरत्न कंपनी (यह दर्जा जल्द हासिल करने की है उम्मीद कंपनी को) में सरकारी निवेश पर ध्यान नहीं देती, वित्त मंत्रालय के प्रस्ताव में आईपीओ को नवरत्न दर्जा मिलने से पहले लाना है। पिछले महीने वित्त मंत्रालय ठीक इसी स्थिति में था जब एनटीपीसी लिमिटेड (नवरत्न कंपनी) का एफपीओ (फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर) आया था।

मंत्रालय इस प्रस्ताव के समर्थन में नहीं था, क्योंकि वह विनिवेश नीति के खिलाफ था। देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी के आईपीओ के तहत सरकारी हिस्सेदारी को बेच दिया जाएगा और उसके अलावा नए शेयर भी जारी किए जाएंगे, हालांकि कंपनी के मुताबिक उसका मकसद पैसे उगाहना नहीं है।

कोल इंडिया के चेयरमैन पार्थ भट्टाचार्य का कहना है, ‘हमें पैसे की कोई जरूरत नहीं है। मूलत: हमारा मकसद कंपनी को आवश्यक कंपनी नियंत्रण के तहत लेकर आना है।’ बाजार विश्लेषक हालांकि मानते हैं अभी माहौल किसी भी बड़े आईपीओ के लिए सहायक नहीं है।

मुंबई के एक विश्लेषक ने  सेंसेक्स और निफ्टी में आई हालिया गिरावट का हवाला देते हुए कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि वित्त मंत्रालय आईपीओ को लेकर जरूर गौर करेगा, क्योंकि इक्विटी के लिए जितना बेहतर मूल्यांकन हो सके उसे पाने के लिए अभी इंतजार करना होगा।’

First Published - June 9, 2008 | 11:48 PM IST

संबंधित पोस्ट