facebookmetapixel
Motilal Oswal 2026 Stock Picks| Stocks to Buy in 2026| मोतीलाल ओसवाल टॉप पिक्सNew Year 2026: 1 जनवरी से लागू होंगे 10 नए नियम, आपकी जेब पर होगा असर2026 की पहली तिमाही में PPF, SSY समेत अन्य स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर कितना मिलेगा ब्याज?1 फरवरी से सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला और तंबाकू उत्पाद होंगे महंगे, GST बढ़कर 40% और एक्साइज-हेल्थ सेस लागूGST Collections: ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन दिसंबर में 6% बढ़कर ₹1.74 लाख करोड़, घरेलू रेवेन्यू पर दबाव2026 में ये 5 शेयर कराएंगे अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, 35% तक अपसाइड के टारगेटसेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं, 2026 के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की स्ट्रैटेजीतरुण गर्ग बने ह्युंडै मोटर इंडिया के MD & CEO, पहली बार भारतीय को मिली कमानरुपये की कमजोरी, बाजार की गिरावट का असर; 2025 में सिमटा भारत के अरबपतियों का क्लबVodafone Idea Share: 50% टूट सकता है शेयर, ब्रोकरेज ने चेताया; AGR मामले में नहीं मिली ज्यादा राहत

Samsung इकाई में 30वें दिन भी सीटू की हड़ताल जारी

यूनियन नेताओं के साथ बातचीत की मांग पर कर्मचारी हड़ताल जारी रखे हुए हैं, जबकि सैमसंग ने कर्मचारियों को ₹5,000 का विशेष प्रोत्साहन देने का प्रस्ताव दिया है।

Last Updated- October 08, 2024 | 10:34 PM IST
Samsung IPO

श्रीपेरंबदूर संयंत्र में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा कर्मचारियों को वेतन वृद्धि की पेशकश के बावजूद विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाली यूनियन – सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) की अगुआई में कर्मचारियों का एक बड़ा वर्ग मंगलवार को 30वें दिन भी हड़ताल पर रहा।

सीटू के वरिष्ठ नेता ए जेनिटन ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘हमने सरकार के साथ बातचीत की। सीटू पंजीकृत यूनियन की हमारी प्रमुख मांग पूरी नहीं हुई है। जब तक यह नहीं मानी जाती, तब तक हम हड़ताल जारी रखेंगे। कंपनी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले लोग कंपनी द्वारा गठित समिति का ही हिस्सा हैं।’ सोमवार को कंपनी ने अपने कर्मचारियों के प्रतिनिधियों के साथ समझौता किया।

इसमें उसने अपने कर्मचारियों को 5,000 रुपये का विशेष प्रोत्साहन देने पर सहमति जताई। सीटू कंपनी के साथ इस बातचीत का हिस्सा नहीं थी। सीटू इस हड़ताल का नेतृत्व कर रही है जिसमें लगभग 1,300 लोग शामिल हैं।

समझौते के अनुसार कंपनी अक्टूबर 2024 से मार्च 2025 तक प्रति माह 5,000 रुपये का प्रोडक्टिविटी स्टैबिलाइजेशन इन्सेंटिव देगी। कर्मचारियों के साथ वेतन संबंधी बातचीत के दौरान साल 2025-26 में वार्षिक वेतन वृद्धि के लिए इस विशेष प्रोत्साहन पर विचार किया जाएगा।

इस घटनाक्रम से अवगत सूत्र ने कहा, ‘यूनियन की मान्यता और अपने नेताओं के साथ बातचीत की मांग पर सीटू अड़ी हुई है।’ यूनियन इस मांग पर भी अड़ी हुई है कि सैमसंग इंडिया वर्कर्स यूनियन (एसआईडब्ल्यूयू) के अध्यक्ष ई. मुथुकुमार को इस बातचीत में शामिल किया जाए। वह सीटू के वरिष्ठ नेता हैं लेकिन कंपनी के कर्मचारी नहीं हैं। दूसरी तरफ कंपनी स्पष्ट कर दिया था कि वह केवल अपने कर्मचारियों से बात करेगी, किसी तीसरे पक्ष से नहीं।

First Published - October 8, 2024 | 10:34 PM IST

संबंधित पोस्ट