कंपनियां

रिलायंस से लाइसेंस एग्रीमेंट के जरिए चीनी कंपनी SHEIN की भारत में एंट्री

Published by
श्रेया नंदी   
Last Updated- May 20, 2023 | 12:24 AM IST

चीन की कंपनी शीन (SHEIN) की भारत आ रही है। कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) के साथ लाइसेंस समझौते के माध्यम से भारत में कदम रखेगी और चीन की ऑनलाइन फास्ट फैशन रिटेलर द्वारा तकनीक से हस्तांतरण हो सकेगा।

समझौते के मुताबिक आरआरवीएल भारत के ग्राहकों के लिए अलग शीनइंडिया डॉट इन नाम से घरेलू ऐप का परिचालन करेगी और इस पर कंपनी का मालिकाना होगा। सरकार के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि यह वैश्विक ऐप से अलग संचालित होगा।

उन्होंने आगे साफ किया कि देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नहीं होगा क्योंकि शीन की ओर से भारत की कंपनी में कोई इक्विटी निवेश नहीं किया जाएगा और इसका परिचालन रिलायंस रिटेल के 100 प्रतिशत मालिकाना में होगा। शीन को कोई भी भुगतान भारत की कंपनी के मुनाफे से होगा और फैशन रिटेलर को किसी नियत भुगतान की प्रतिबद्धता नहीं जताई गई है।

समझौते के तहत शीन अपनी तकनीक और ट्रेडमार्क का लाइसेंस देने को सहमत हुई है, जिसका इस्तेमाल आरआरवीएल करेगी और वह भारत के ग्राहकों के लिए स्वदेशी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म भी विकसित करेगी, जहां शीन ब्रांड के उत्पाद होंगे।

प्लेटफॉर्म का मालिकाना और नियंत्रण हमेशा आरआरवीएल की सहायक इकाई के पास बना रहेगा, जो 100 प्रतिशत भारतीय कंपनी है। प्लेटफॉर्म और सर्वर की होस्टिंग भारत में होगी और किसी ग्राहक का आंकड़ा भारत के बाहर नहीं भेजा जाएगा।

First Published : May 19, 2023 | 11:37 PM IST