facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

फेक GST रजिस्ट्रेशन पर कार्रवाई से ई-कॉमर्स कंपनियों के सामने खड़ी हुई चुनौतियां

केंद्र और राज्य जीएसटी प्राधिकरणों ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत फर्जी पंजीकरण पर लगाम लगाने के लिये 16 मई को अभियान शुरू किया था।

Last Updated- July 03, 2023 | 5:54 PM IST
E-commerce

देशभर में फर्जी जीएसटी पंजीकरण के खिलाफ जारी अभियान से ई-कॉमर्स कंपनियों के लिये समस्या पैदा हो रही है। ये कंपनिया विभिन्न राज्यों में न्यूनतम कर्मचारियों के साथ डिजिटल तरीके से कार्यालय चलाती हैं और वहां कोई बही-खाते नहीं होते। मेक माई ट्रिप के समूह उपाध्यक्ष (कराधान) तजिन्दर सिंह ने कहा कि जीएसटी अधिकारियों को बही-खाता नहीं देने को लेकर राज्यों में पंजीकृत ऐसे कार्यालयों को फर्जी इकाई में वर्गीकृत करने से पहले डिजिटल तरीके से कार्यरत कार्यालयों के संदर्भ में मुख्य कार्यालयों से पूछताछ करनी चाहिए।

सिंह ने कहा, ‘‘हमने राज्यों में डिजिटल कार्यालय खोला हुआ है…फर्जी पंजीकरण अभियान में क्षेत्रीय कार्यालयों ने इन कार्यालयों को फर्जी पंजीकरण के अंतर्गत मान लिया है। हालांकि, हम इन कार्यालयों का उपयोग केवल कर भुगतान के लिये कर रहे थे। उन पंजीकरण का उपयोग करके कोई आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) प्रवाह या धोखाधड़ी नहीं की जा रही थी। इस कारण, अनुपालन उद्देश्य के लिये बहुत सारे पंजीकरण ‘ब्लॉक’ कर दिये गये। इससे हमारे लिये समस्याएं पैदा हुई हैं।’’

केंद्र और राज्य जीएसटी प्राधिकरणों ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत फर्जी पंजीकरण पर लगाम लगाने के लिये 16 मई को अभियान शुरू किया था। फर्जी पंजीकरण का उपयोग मुख्य रूप से आईटीसी का गलत तरीके से दावा कर सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने के लिये किया गया है। इस अभियान में 45,000 फर्जी पंजीकरण चिन्हित किये गये हैं और 13,000 करोड़ रुपये की कर चोरी का पता लगा। साथ ही, गलत तरीके से 1,430 करोड़ रुपये के आईटीसी को ‘ब्लॉक’ किया गया।

सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय कार्यालयों को इस बात पर गौर करना चाहिए कि डिजिटल कार्यालय में बहुत कम कर्मचारी होते हैं और वे हर दिन दफ्तर नहीं आते। यह केवल राज्य जीएसटी कानून का अनुपालन के लिये गठित किया गया है और गलत तरीके से आईटीसी लेने के लिये नहीं है।

ई-कॉमर्स कंपनियों के समक्ष आ रही समस्याओं के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीआईसी) के सदस्य (जीएसटी) शशांक प्रिय ने कहा कि एक बात जो हम सलाह दे रहे हैं वह यह है कि जहां भी आपने डिजिटल कार्यालय की बात कही है, वहां फर्जी पंजीकरणकर्ता और ई-कॉमर्स परिचालक के बीच अंतर बहुत कम है।

प्रिय ने कहा, ‘‘आपको अपने बही-खातों को दिखाने में सक्षम होना चाहिए। कई बार अधिकारी जाते हैं तो वहां के लोग कहते हैं कि रिकॉर्ड हमारे पास नहीं है। मुख्य कार्यालय के पास है। तो इससे संदेह पैदा होता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि पंजीकरण के स्थान पर रिकॉर्ड रखने की आवश्यकता है, इसलिए रिकॉर्ड लाने और उन्हें दिखाने का एक इलेक्ट्रॉनिक माध्यम होना चाहिए ताकि वे संतुष्ट हो सकें कि आप वैध पंजीकरणकर्ता हैं।’’

First Published - July 3, 2023 | 5:54 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट