facebookmetapixel
जोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेट

फ्यूचर एंटरप्राइजेज की दौड़ में सेंट्रल बैंक, जेसी फ्लावर्स एआरसी

Race to buy future enterprises : ग्लोब कैपिटल मार्केट्स, ब्रेस्कॉन रियल्टी, यूनिवर्थ फिनलीज और ओडिशा मेट​लिक्स कंपनी के लिए अन्य संभावित बोलीदाता हैं।

Last Updated- February 08, 2024 | 11:03 PM IST
फ्यूचर एंटरप्राइजेज की दौड़ में सेंट्रल बैंक, जेसी फ्लावर्स एआरसी, Central Bank, JC Flowers ARC join race to bid for Future Enterprises

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, जेसी फ्लावर्स एआरसी भी दिवालिया कंपनी फ्यूचर एंटरप्राइजेज की परिसंपत्तियों के ​लिए बोली लगाने की दौड़ में शामिल हो गई हैं। कंपनी की दो बीमा उद्यमों में संयुक्त हिस्सेदारी है। कैपरी ग्लोबल और ऑथम इन्वेस्टमेंट उन आठ कंपनियों में शामिल हैं जिन्होंने कंपनी के लिए बोली लगाने में रुचि दिखाई है। फ्यूचर एंटरप्राइजेज की घोषणा से यह जानकारी मिली।

ग्लोब कैपिटल मार्केट्स, ब्रेस्कॉन रियल्टी, यूनिवर्थ फिनलीज और ओडिशा मेट​लिक्स कंपनी के लिए अन्य संभावित बोलीदाता हैं। फ्यूचर एंटरप्राइजेज के पास फ्यूचर जेनराली इंडिया इंश्योरेंस में 25 फीसदी और फ्यूचर जेनराली लाइफ इंश्योरेंस में 33 फीसदी हिस्सेदारी है।

बैंकरों ने कहा कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बीमा क्षेत्र में अपनी मौजूदगी बढ़ाना चाहता है और उसके पास अभी फ्यूचर एंटरप्राइजेज की अल्पांश हिस्सेदारी है। दोनों बीमा संयुक्त उद्यम में बहुलांश हिस्सेदारी रखने वाली जेनराली को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के साथ ज्यादा सुविधा होगी। एक बैंकर ने ये बातें कही। ऑथम, कैपरी और जेसी फ्लावर्स ने कंपनी के सभी कारोबारों के लिए बोली लगाई है जबकि सेंट्रल बैंक की दिलचस्पी बीमा कंपनियों की हिस्सेदारी में है।

खबर थी कि रिलायंस इंडस्ट्रीज इस कंपनी के लिए बोली लगा ससकती है लेकिन मुकेश अंबानी की कंपनी ने प्रक्रिया में देरी के कारण इरादा छोड़ दिया। फ्यूचर समूह की कंपनियों को दिवालिया संहिता के तहत कर्ज समाधान के लिए भेजा गया था क्योंकि समूह लेनदारों के 25,000 करोड़ रुपये के कर्ज भुगतान में चूक गया था। साल 2020 में रिलायंस रिटेल के साथ समूह की सभी कंपनियों के विलय की योजना नाकाम हो गई थी क्योंकि लेनदारों ने योजना पर सहमति नहीं जताई।

पिछले साल अप्रैल में 49 कंपनियों ने मूल कंपनी फ्यूचर रिटेल के अधिग्रहण के लिए अभिरुचि पत्र जमा कराया था, लेकिन बाध्यकारी पेशकश के समय ज्यादातर पीछे हट गईं। फ्यूचर समूह की कंपनियों का संघर्ष महामारी से पहले शुरू हो गया था जब 420 शहरों में उसके 1800 स्टोर और शोरूम बंद हो गए थे। फ्यूचर रिटेल के लिए दिल्ली की फर्म स्पेस मंत्रा की पेशकश पिछले साल लेनदारों ने ठुकरा दी थी।

First Published - February 8, 2024 | 11:03 PM IST

संबंधित पोस्ट