facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

बाजार हिस्सेदारी की दौड़ में सीमेंट फर्मों ने विज्ञापन और बिक्री पर बढ़ाया खर्च

जिन कंपनियों में विज्ञापन और बिक्री के प्रचार व्यय में खासा इजाफा देखा गया है, उनमें डालमिया सीमेंट, सागर सीमेंट और प्रिज्म जॉनसन शामिल हैं

Last Updated- August 17, 2023 | 11:11 PM IST
Cement sector companies q3 results

भारतीय सीमेंट विनिर्माताओं ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान बिक्री प्रचार, विज्ञापन और बिक्री के अन्य खर्चों से संबंधित गतिविधियों पर 14 प्रतिशत अधिक खर्च किया है। कंपनियों की वार्षिक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। वित्त वर्ष 23 में भारत की 13 सूचीबद्ध सीमेंट कंपनियों ने ऐसी गतिविधियों पर संयुक्त रूप से 3,076 करोड़ रुपये खर्च किए। इनमें से अल्ट्राटेक सीमेंट 1,296.09 करोड़ रुपये के साथ सबसे अधिक खर्च करने वाली कंपनी रही, जो एक साल पहले की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक खर्च है।

जिन कंपनियों में विज्ञापन और बिक्री के प्रचार व्यय में खासा इजाफा देखा गया है, उनमें डालमिया सीमेंट, सागर सीमेंट और प्रिज्म जॉनसन शामिल हैं। इन्होंने प्रचार और संबं​धित गतिवि​धियों के खर्च में 30 प्रतिशत या अ​धिक का बदलाव देखा है।

अल्ट्राटेक सीमेंट, जेके सीमेंट और श्री सीमेंट ने विज्ञापनों पर खर्च में मामूली कमी दर्ज की गई। हालांकि उन्होंने बिक्री प्रोत्साहन और अन्य बिक्री व्यय के मामले में धन रा​शि में वृद्धि की।

सीमेंट कंपनियों का झुकाव बाजार हिस्सेदारी बनाए रखने तथा अ​धिक वृद्धि वाले बाजार के विस्तार पर ध्यान केंद्रित करने का रहता है। यह वह रुख है, जो अब भारत के सीमेंट क्षेत्र में चल रहा है।

जून 2023 की तिमाही में हालांकि उद्योग की सीमेंट मांग में 10 प्रतिशत से ज्यादा का इजाफा हुआ है, लेकिन अल्ट्राटेक, श्री सीमेंट और एसीसी जैसी बड़ी कंपनियों ने उद्योग से बेहतर प्रदर्शन किया है।

देश में बुनियादी ढांचे और निर्माण गतिविधियां बढ़ने से भवन निर्माण सामग्री की मांग बढ़ रही है। वित्त वर्ष 23 में सीमेंट मांग में 8.8 प्रतिशत इजाफे का अनुमान है और चालू वित्त वर्ष में भी इसी तरह के रुख की उम्मीद की जा रह है।

वित्त वर्ष 23 में 14 प्रतिशत की संयुक्त वृद्धि दर के साथ विज्ञापन खर्च और बिक्री प्रचार संबंधी गतिविधियों ने उद्योग की वॉल्यूम वृद्धि को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि राजस्व के प्रतिशत के रूप में यह व्यय अधिकांश कंपनियों के मामले में दो प्रतिशत तक के दायरे में अपरिवर्तित रहा है।

First Published - August 17, 2023 | 11:11 PM IST

संबंधित पोस्ट