भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की जांच शाखा ने एमेजॉन के दो विक्रेताओं से जुड़े विभिन्न परिसरों में छापेमारी की। यह छापेमारी ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ तरजीह की नीति को लेकर शुरू की गई जांच के संबंध में की गई है। इस बारे में सूचना रखने वाले दो लोगों ने इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी।
उनका कहना है कि सीसीआई ई-कॉमर्स कंपनियों से जुड़े 7 से 8 विक्रेताओं के खिलाफ प्रतिस्पर्धा रोधी गतिविधियों की जांच कर रहा है। आयोग के निर्देश के मुताबिक डीजी को अन्य प्रवर्तन एजेंसियों की तरह छापेमारी की शक्ति प्राप्त है। इस मामले में डीजी कार्यालय के अधिकारियों की एक टीम, स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने दिल्ली और बेंगलूरु में विभिन्न जगहों पर छानबीन की। कहा जा रहा है कि अधिकारियों ने परिसरों में मौजूदा विक्रेताओं के प्रमुख कर्मचारियों से सवाल किए। इस बारे में जानकारी रखने वाले लोगों ने कहा कि उन्होंने छापेमारी की जगह से कुछ दस्तावेज, डिजिटल डेटा, सर्वर आदि भी अपने कब्जे में लिए हैं। सीसीआई की छापेमारी आम तौर पर 3 से 4 दिन चलती है। एक अधिकारी ने कहा कि कहा कि प्रतिस्पर्धा कानून गैर-प्रतिस्पर्धी गतिविधियों के आकलन के लिए एक सुदृढ़ ढांचा मुहैया कराता है।
यह सीसीआई को जांच में सक्षम बनाता है। सूत्रों के मुताबिक छापेमारी क्लाउडटेल और अपारियो के कार्यालयों पर की गई, जो दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन की विक्रेता हैं। वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट के विक्रेताओं पर भी छापेमारी की गई। देश के प्रतिस्पर्धा नियामक ने एमेजॉन के शीर्ष दो घरेलू विक्रेताओं के खिलाफ प्रतिस्पर्धा नियमों के उल्लंघन के आरोपों पर छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक यह छापेमारी जनवरी 2020 में सीसीआई के जांच के आदेश से संबंधित है, जो स्मार्टफोन की ऑनलाइन बिक्री में भारी छूट और विक्रेताओं के विशेष रूप से चयन जैसी प्रतिस्पर्धा रोधी गतिविधियों से संबंधित थी।
देश में करीब 7 करोड़ कारोबारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (कैट) ने दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन के दो विक्रेताओं क्लाउडटेल और अपारियो के कार्यालयों पर छापेमारी के लिए सीसीआई की सराहना की है।
प्रियोन बिजनेस सर्विसेज इन्फोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति की कैटामारन वेंचर्स और अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन का संयुक्त उद्यम है। प्रायोन की इकाई क्लाउडटेल है, जो एमेजॉन के भारतीय प्लेटफॉर्म पर सबसे बड़ी खुदरा विक्रेताओं में से एक है। एक अन्य विक्रेता अपारियो रिटेल फ्रोंटिजो की सहायक है, जो एमेजॉन और पटनी ग्रुप का संयुक्त उद्यम है।