facebookmetapixel
Netflix के भारत में 10 साल: कैसे स्ट्रीमिंग ने भारतीय मनोरंजन उद्योग की पूरी तस्वीर बदल दीEditorial: ट्रंप की नई टैरिफ धमकी से भारत-अमेरिका व्यापार रिश्तों पर गहराया संकटट्रंप को धन्यवाद कि उनकी वजह से वापस आए सुधार‘VB-G Ram Ji’ कानून के बचाव में उतरेंगे केंद्रीय मंत्री और BJP के नेता, विपक्ष के अभियान को देंगे जवाबApple की बड़ी छलांग: भारत से आईफोन निर्यात पहली बार ₹2 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम का असरऑफिस से फैक्ट्री तक कर्मचारियों को पहुंचाने पर उबर का फोकस, कंपनी को दिख रहा यहां बड़ा अवसरबड़े दावे, सीमित नतीजे: AI के दौर में भी कई GCC सिर्फ कॉस्ट सेंटर बनकर रह गए, वैल्यू क्रिएशन से कोसों दूरदोपहिया उद्योग को 2026 में 9 फीसदी तक की ग्रोथ की उम्मीद, GST कटौती के चलते मांग बढ़ने के आसार2032 तक 3-नैनोमीटर चिप बनाएगा भारत, सेमीकंडक्टर महाशक्ति बनने की हमारी तैयारी: वैष्णवरिकॉर्ड निवेश और मजबूत रिटर्न: सोना-चांदी की तेजी से 2025 में भी मल्टी-ऐसेट फंडों ने दिखाया जलवा

सीसीआई के निशाने पर ई-कॉमर्स विक्रेता

Last Updated- December 11, 2022 | 7:27 PM IST

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की जांच शाखा ने एमेजॉन के दो विक्रेताओं से जुड़े विभिन्न परिसरों में छापेमारी की। यह छापेमारी ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ तरजीह की नीति को लेकर शुरू की गई जांच के संबंध में की गई है। इस बारे में सूचना रखने वाले दो लोगों ने इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी।
उनका कहना है कि सीसीआई ई-कॉमर्स कंपनियों से जुड़े 7 से 8 विक्रेताओं के खिलाफ प्रतिस्पर्धा रोधी गतिविधियों की जांच कर रहा है। आयोग के निर्देश के मुताबिक डीजी को अन्य प्रवर्तन एजेंसियों की तरह छापेमारी की शक्ति प्राप्त है। इस मामले में डीजी कार्यालय के अधिकारियों की एक टीम, स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने दिल्ली और बेंगलूरु में विभिन्न जगहों पर छानबीन की। कहा जा रहा है कि अधिकारियों ने परिसरों में मौजूदा विक्रेताओं के प्रमुख कर्मचारियों से सवाल किए। इस बारे में जानकारी रखने वाले लोगों ने कहा कि उन्होंने छापेमारी की जगह से कुछ दस्तावेज, डिजिटल डेटा, सर्वर आदि भी अपने कब्जे में लिए हैं। सीसीआई की छापेमारी आम तौर पर 3 से 4 दिन चलती है। एक अधिकारी ने कहा कि कहा कि प्रतिस्पर्धा कानून गैर-प्रतिस्पर्धी गतिविधियों के आकलन के लिए एक सुदृढ़ ढांचा मुहैया कराता है।
यह सीसीआई को जांच में सक्षम बनाता है। सूत्रों के मुताबिक छापेमारी क्लाउडटेल और अपारियो के कार्यालयों पर की गई, जो दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन की विक्रेता हैं। वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट के विक्रेताओं पर भी छापेमारी की गई। देश के प्रतिस्पर्धा नियामक ने एमेजॉन के शीर्ष दो घरेलू विक्रेताओं के खिलाफ प्रतिस्पर्धा नियमों के उल्लंघन के आरोपों पर छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक यह छापेमारी जनवरी 2020 में सीसीआई के जांच के आदेश से संबंधित है, जो स्मार्टफोन की ऑनलाइन बिक्री में भारी छूट और विक्रेताओं के विशेष रूप से चयन जैसी प्रतिस्पर्धा रोधी गतिविधियों से संबंधित थी।
देश में करीब 7 करोड़ कारोबारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (कैट) ने दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन के दो विक्रेताओं क्लाउडटेल और अपारियो के कार्यालयों पर छापेमारी के लिए सीसीआई की सराहना की है।
प्रियोन बिजनेस सर्विसेज इन्फोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति की कैटामारन वेंचर्स और अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन का संयुक्त उद्यम है। प्रायोन की इकाई क्लाउडटेल है, जो एमेजॉन के भारतीय प्लेटफॉर्म पर सबसे बड़ी खुदरा विक्रेताओं में से एक है। एक अन्य विक्रेता अपारियो रिटेल फ्रोंटिजो की सहायक है, जो एमेजॉन और पटनी ग्रुप का संयुक्त उद्यम है।

First Published - April 29, 2022 | 12:03 AM IST

संबंधित पोस्ट