facebookmetapixel
20% रिटर्न दे सकता है ये Power Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा– वैल्यूएशन है अच्छा, BUY का मौकाराम मंदिर निर्माण का काम हुआ पूरा, 25 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे ध्वज स्थापनाOnline seed booking: अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों की सुधरेगी उपलब्धता, किसान ऑनलाइन बुक कर सकेंगे बीजबिहार के बाद अब 12 राज्यों में शुरू होगा एसआईआर, 51 करोड़ मतदाता होंगे शामिलडेट सिक्युरिटीज में रिटेल निवेशकों को मिल सकता है इंसेंटिव, सेबी का नया प्रस्तावIndian Oil Q2 Results: इंडियन ऑयल का मुनाफा कई गुना बढ़ा, Q2 में ₹13,288 करोड़ का नेट प्रॉफिटRAC टिकट क्या है? बिना डर करें रेल यात्रा, सीट की गारंटी तयQ2 नतीजों के बाद SBI Cards पर बंटी राय – कहीं ₹700 का खतरा, तो कहीं ₹1,100 तक की उम्मीदऑल टाइम हाई पर दिग्गज Tata Stock, ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, कहा-खरीद लें; अभी 30% और चढ़ेगा51% उछला सोना, सिर्फ 6% बढ़े शेयर! ब्रोकरेज ने बताया अब कहां पैसा लगाने पर मिलेगा बेहतर रिटर्न

अधिक विकास, मार्जिन वाली श्रेणियां हैं लक्ष्य, Tata Consumer के MD ने दोनों नए अधिग्रहणों के बारे की चर्चा

Tata Consumer Products ने 7,000 करोड़ रुपये में नूडल्स और सॉस क्षेत्र की कंपनी Capital Foods और प्रीमियम चाय ब्रांड, Organic India का अधिग्रहण करने के लिए समझौता किया है।

Last Updated- January 21, 2024 | 10:23 PM IST
‘Tata Consumer will look for more organic, inorganic buys’ अधिक विकास, मार्जिन वाली श्रेणियां हैं लक्ष्य, Tata Consumer के MD ने दोनों नए अधिग्रहणों के बारे बताया
Sunil D’Souza, MD and CEO, Tata Consumer Products

हाल ही में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने घोषणा की है कि उसने 7,000 करोड़ रुपये में नूडल्स और सॉस क्षेत्र की कंपनी कैपिटल फूड्स और प्रीमियम चाय ब्रांड, ऑर्गेनिक इंडिया का अधिग्रहण करने के लिए समझौता किया है। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी (CEO) सुनील डिसूजा ने शार्लीन डिसूजा के साथ साक्षात्कार के दौरान इन दोनों अधिग्रहणों के बारे में बात की। प्रमुख अंश …

ये दोनों अधिग्रहण टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के लिए किस तरह काम करेंगे?

ये दोनों अधिग्रहण हमारे पहले से ही निर्धारित प्लेटफॉर्मों के लिए भली-भांति काम करेंगे, जिन्हें हमने टाटा कंज्यूमर के लिए जोड़ा है। चाय के मामले में हमने हमेशा बेहतरी के बारे में बात की है। ऑर्गेनिक इंडिया हमारे लिए यही करेगी। हमारे पेंट्री प्लेटफॉर्म में, जहां हमारे पास केवल टाटा संपन्न था, अब हम पास्ता, नूडल्स, चटनी, सॉस और सूप के साथ कारोबार कर सकते हैं। हमने हमेशा भविष्योन्मुख प्लेटफार्मों पर ध्यान दिया है। अब तक हमारे पास प्रोटीन उत्पाद थे, लेकिन अब हमारे पास ऑर्गेनिक इंडिया वाले सप्लिमेंट हैं।

रणनीतिक नजरिये से यह सब काफी सटीक बैठता है। हमने यह भी कहा है कि हमारा लक्ष्य उन श्रेणियों में शामिल होना है, जो अधिक विकास और अधिक मार्जिन वाली हैं। इन दोनों अधिग्रहणों में हम जिन श्रेणियों को हासिल कर रहे हैं, वे 15 से 20 प्रतिशत की विकास दर वाली हैं। ये काफी मजबूत ब्रांड हैं और इसलिए इनकी वृद्धि क्षमता काफी ज्यादा है। साथ ही इन दोनों के पास वितरण का भी बड़ा अवसर है। संख्या के लिहाज से हमारी पहुंच भी ज्यादा है। हमारी पहुंच कैपिटल फूड्स से 10 गुना ज्यादा है और ऑर्गेनिक इंडिया की मौजूदगी केवल 24,000 आउटलेट्स में है।

हमने हमेशा कहा है कि हम भारत-आधारित अधिग्रहणों पर विचार करेंगे, लेकिन अगर हम वैश्विक बाजारों के लिए भी उनका लाभ उठा सकें, तो यह सोने पर सुहागा होगा।

ऑर्गेनिक इंडिया में वित्त वर्ष 23 के दौरान सकल मार्जिन संकुचन देखा गया है। इसके अलावा वित्त वर्ष 2019 के बाद से राजस्व काफी हद तक स्थिर रहा है। आप इसमें बदलाव की क्या योजना बना रहे हैं?

साल 2016-17 में ऑर्गेनिक इंडिया का एबिटा मार्जिन तकरीबन 16 से 17 प्रतिशत था। इसके कारोबार में कई समस्याएं थीं, जिस वजह से मार्जिन में कमी आई है।

कारोबारी उत्पाद में मूल रूप से कुछ भी गलत नहीं है। फैबइंडिया की विरासत के कारण मुख्य रूप से खुदरा स्टोर पर केंद्रित दृष्टिकोण था और यही कारण है कि देश में केवल 24,000 आउटलेट हैं। मार्जिन के नजरिए से अपनी खरीद क्षमता को न्यूनतम स्तर पर लाने और अपनी लॉजिस्टिक्स दक्षता दुरुस्त करने से हम भले ही सकल मार्जिन में वृद्धि न करें, लेकिन इसे कायम रख सकते हैं। इसका सकल मार्जिन पहले से ही 50-55 प्रतिशत के दायरे में है।

इन दो अधिग्रहण के बाद क्या आप खाद्य क्षेत्र में और अधिग्रहण करेंगे?

हमारे पास अब भी आगे बढ़ने और खाद्य एवं पेय पदार्थ क्षेत्र की कंपनी बनने के लिए गुंजाइश है। दीर्घावधि में हमारा लक्ष्य दैनिक उपभोक्ता वस्तु क्षेत्र की दमदार कंपनी बनना है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हम मूल्य सृजित करें। हम आंतरिक संसाधनों और अधिग्रहण के अवसरों की तलाश करेंगे।

क्या आपको लगता है कि आपने ऑर्गेनिक इंडिया के लिए अधिक भुगतान किया है?

हमने हमेशा यही कहा है कि हम अधिग्रहण के लिए अधिक भुगतान नहीं करेंगे। हम इस बारे में आकलन कर चुके हैं कि हम इन कारोबारों के साथ क्या कर सकते हैं। अगर आप वित्त वर्ष 23 के इसके एबिटा को देखें, तो यह एक बार के बट्टेखाते के कारण नकारात्मक था। लेकिन निरंतर आधार पर मुझे लगता है कि हम काफी सहज हैं और अधिक शेयरधारक मूल्य सृजित कर सकते हैं।

कैपिटल फूड्स पहले से ही कुछ श्रेणियों में अग्रणी है। यह टाटा कंज्यूमर के लिए कैसी रहेगी? क्या आपको लगता है कि यह आपको सही दामों पर मिली है?

हमारे पास काफी दक्ष निदेशक मंडल है और हमने उन्हें बताया है कि हम इससे लाभ हासिल कर सकते हैं। इस तथ्य पर उन्होंने हमें अधिग्रहण करने के लिए कहा है। कैपिटल फूड्स पांच अलग-अलग श्रेणियों में पहले या दूसरे स्थान पर है।­

First Published - January 21, 2024 | 10:23 PM IST

संबंधित पोस्ट