कंपनियां

Awign की सफल बिक्री के बाद कैप्रिया वेंचर्स ने बंद किया अपना इंडिया ऑपर्च्यूनिटी फंड

Awign Acquisition: देश के सबसे बड़े तकनीकी-आधारित, ऑन-डिमांड वर्क फुलफिलमेंट प्लेटफॉर्म एविग्न में कैप्रिया और अन्य निवेशकों ने अपनी सारी हिस्सेदारी बेच दी है।

Published by
पीरज़ादा अबरार   
Last Updated- April 26, 2024 | 11:32 PM IST

ग्लोबल साउथ स्पेशलिस्ट उद्यम पूंजी फर्म कैप्रिया वेंचर्स ने अपने इंडिया ऑपर्च्यूनिटी फंड के लिए 153 करोड़ रुपये जुटाने की कवायद सफलतापूर्वक पूरी करने का ऐलान किया है। अपनी पोर्टफोलियो कंपनी एविग्न (Awign ) से पूरी नकदी निकालने के बाद ऐसा किया गया है। देश के सबसे बड़े तकनीकी-आधारित, ऑन-डिमांड वर्क फुलफिलमेंट प्लेटफॉर्म एविग्न में कैप्रिया और अन्य निवेशकों ने अपनी सारी हिस्सेदारी बेच दी है। इसे जापान के समूह मिनावी कॉरपोरेशन को बेचा गया है। कंपनियों ने सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया है।

कैप्रिया में प्रबंध साझेदार सूर्य मंथा ने कहा कि मिनावी द्वारा एविग्न का अधिग्रहण न केवल कंपनी के लिए नए बाजार और अवसरों की राह खोलेगा बल्कि यह हमारे इंडिया फंड-2 के लिए भी शानदार निकासी है जहां हमें निवेश की गई पूंजी पर 50 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिलेगा।

साल 2016 में स्थापित एविग्न 175 से अधिक उद्यमों को एंड-टु-एंड प्रबंधन और मुख्य कारोबार संचालन के परिणाम-आधारित क्रियान्वयन के जरिये उनके व्यवसाय को बड़े पैमाने पर चलाने में मदद करता है।

कैप्रिया द्वारा साल 2018 में पहली बार सीड राउंड के निवेश की अगुआई करने के बाद से कंपनी के राजस्व में 20 गुना इजाफा हुआ है। अपने एसेट-लाइट और ईजी-टु-कॉन्फिगर तकनीकी प्लेटफॉर्म के साथ एविग्न ने 15 लाख गिग वर्करों के जीवन में भी सुधार किया है।

First Published : April 26, 2024 | 11:25 PM IST