facebookmetapixel
Corona Remedies IPO की दमदार लिस्टिंग, कमजोर बाजार में ₹1,470 पर एंट्री; हर लॉट पर ₹5712 का मुनाफाMessi in Delhi Today: फुटबॉल के ‘गॉड’ मेसी के स्वागत से पहले दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जनएक साल में 44% तक रिटर्न! शेयरखान की BUY लिस्ट में ये 5 स्टॉक्सSydney’s Bondi Beach shooting: कौन हैं वे शूटर जिन्होंने हनुक्का उत्सव में फैलाई दहशत?Park Medi World IPO अप्लाई किया था; ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस; GMP क्या दे रहा संकेत2025 में सोना-चांदी ने कराई खूब कमाई, आगे की रणनीति पर एक्सपर्ट्स की राय44,000 उड़ानें! Air India पीछे क्यों रह गई, सर्दियों के शेड्यूल में IndiGo निकली आगेStock Market Update: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 250 अंक गिरकर खुला; निफ्टी 26 हजार के नीचे फिसलासुरंग परियोजनाओं में अब ‘जोखिम रजिस्टर’ अनिवार्यNARCL की वसूली में दो गुना से अधिक उछाल, फंसे ऋणों का समाधान तेजी से

WNS को 3.3 अरब डॉलर में खरीदेगी Capgemini, एजेंटिक एआई और हेल्थकेयर सेक्टर में मिलेगी बढ़त

उद्योग के विशेषज्ञों और कंपनी के सूत्रों ने सहमति व्यक्त की कि यह अधिग्रहण फ्रांस की फर्म को तेजी से विकसित हो रहे एजेंटिक एआई क्षेत्र में एक बढ़त देगा।

Last Updated- July 07, 2025 | 11:03 PM IST
Capgemini to acquire WNS

फ्रांस की कैपजेमिनाई ने मुंबई की कंपनी डब्ल्यूएनएस को 3.3 अरब डॉलर नकद में खरीदने की घोषणा की है। यह आईटी सेवा और बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट क्षेत्र में सबसे बड़े विलय और अधिग्रहणों में से एक है। आईटी सेवा और कंसल्टिंग फर्म कैपजेमिनाई न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध डब्ल्यूएनएस का मूल्यांकन 76.50 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर कर रही है जो पिछले 90 दिनों के औसत शेयर मूल्य से 28 फीसदी अधिक है। कैपजेमिनाई ने कहा कि इस अधिग्रहण से रणनीतिक लाभ होगा।

कैपजेमिनाई के सीईओ ऐमान इज्जत ने कहा, ‘डब्ल्यूएनएस का अधिग्रहण पारंपरिक बीपीएस से एजेंटिक एआई संचालित इंटेलिजेंट परिचालन में व्यापक बदलाव के द्वारा तेजी से उभरते रणनीतिक अवसर को भुनाने के लिए पैमाना और वर्टिकल सेक्टर विशेषज्ञता प्रदान करेगा।’

उद्योग के विशेषज्ञों और कंपनी के सूत्रों ने सहमति व्यक्त की कि यह अधिग्रहण फ्रांस की फर्म को तेजी से विकसित हो रहे एजेंटिक एआई क्षेत्र में एक बढ़त देगा। इससे कंपनी की आय वृद्धि में भी तेजी आएगी जो प्रतिस्प​र्धी कंपनियों से पीछे चल रही है। यह कैपजेमिनाई का पहला बड़ा अधिग्रहण नहीं है। वर्ष 2015 में कंपनी ने 4 अरब डॉलर में आईगेट खरीदा था। कैपजेमिनाई कैलेंडर वर्ष का पालन करती है और वित्त वर्ष 2024 में उसकी आय 1.9 फीसदी बढ़ी है जबकि वित्त वर्ष 2023 में 2.4 फीसदी का इजाफा हुआ था। दोनों वर्षों में ऑपरेटिंग मार्जिन 13.3 फीसदी पर स्थिर रहा।

दिसंबर 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी की आय 22.1 अरब यूरो थी। डब्ल्यूएनएस ने मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष में 1.2 अरब यूरो (1.32 अरब डॉलर) की आय दर्ज की। ऐसे में अधिग्रहण के बाद कैपजेमिनाई की संयुक्त आय 23.3 अरब यूरो और ऑपरेटिंग मार्जिन 13.6 फीसदी हो जाएगा।

कैपजेमिनाई को डब्ल्यूएनएस के ग्राहक आधार से भी काफी लाभ होगा। यूनाइटेड एयरलाइंस और अवीवा इसके प्रमुख ग्राहक हैं।

एचएफएस रिसर्च के सीईओ फिल फर्श्ट ने कहा कि कैपजेमिनाई जैसी फर्म के लिए डब्ल्यूएनएस का उच्च-गुणवत्ता वाला ग्राहक आधार सोने की खान है, खास तौर पर उनके लिए जो बीपीओ सेवाओं को सॉफ्टवेयर-ऐज-ए-सर्विस से बदलना चाहते हैं।

एवरेस्ट ग्रुप के पार्टनर युगल जोशी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘डब्ल्यूएनएस के पास बीएफएस केंद्रित संचालन व्यवसाय में अच्छी पैठ है जबकि कैपजेमिनाई मानव संसाधन में मजबूत है। डब्ल्यूएनएस हेल्थकेयर जैसे क्षेत्र में प्रवेश कर रही है जो कैपजेमिनाई को मदद करेगा।’ इस सौदे से कैपजेमिनाई को लागत कम करने में भी मदद मिलेगी। 2027 के अंत तक व्यापक स्वचालन और एकीकरण से कंपनी को सालाना 5 से 7 करोड़ यूरो की बचत होने का अनुमान है। मार्च के अंत में डब्ल्यूएनएस में 65,000 कर्मचारी थे।

First Published - July 7, 2025 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट