facebookmetapixel
Stocks to watch, Jan 23: IndiGo से लेकर JSW Steel और DLF तक, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें फोकसStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, हफ्ते के आखिरी दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹8,250 लगाइए, ₹19,250 कमाइए? टाटा स्टील पर एनालिस्ट की खास ऑप्शन स्ट्रैटेजीQ3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?

Campa Cola’s comeback: मुकेश अंबानी की कोल्ड ड्रिंक कैम्पा कोला ने कोका-कोला और पेप्सी की उड़ाई नींद

Campa Cola's comeback: मुकेश अंबानी की कैम्पा कोला ने सस्ती कीमतों से कोका-कोला और पेप्सी को दी कड़ी टक्कर

Last Updated- October 19, 2024 | 7:31 PM IST
File Photo: Campa Cola

रिलायंस इंडस्ट्रीज की एफएमसीजी कंपनी, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL), भारतीय मार्केट में कैम्पा कोला को दोबारा लॉन्च किया है। यह ड्रिंक अब कोका-कोला और पेप्सी जैसी बड़ी कंपनियों को टक्कर दे रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी की कंपनी ने सस्ती कीमत और खुदरा विक्रेताओं को ज्यादा मुनाफा देने की रणनीति अपनाई है। साथ ही, रिलायंस अपने मजबूत नेटवर्क का इस्तेमाल कर मार्केट में बड़ा बदलाव लाने की कोशिश कर रही है।

कैम्पा कोला की प्राइसिंग स्ट्रैटेजी ने पूरे इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है, जिससे टाटा जैसी कंपनियों को भी अपनी रणनीति पर दोबारा विचार करना पड़ रहा है। कैम्पा कोला अपने 10 रुपये के पैक पर रिटेलर्स को अधिक मार्जिन दे रही है, जिससे प्रतिस्पर्धी कंपनियों को भी अपने प्राइसिंग मॉडल में बदलाव करने की जरूरत महसूस हो रही है।

रिलायंस की यह रणनीति सिर्फ कम कीमतों तक सीमित नहीं है, बल्कि लोकल रिटेलर्स के साथ तालमेल पर आधारित है। कंपनी छोटे रिटेल आउटलेट्स और किराना स्टोर्स को ज्यादा मुनाफा दे रही है, जिससे उसे रिटेल सेक्टर में बेहतर शेल्फ स्पेस मिल रहा है। इस कदम से रिलायंस अपने हितों को रिटेलर्स के साथ जोड़कर देशभर में अपनी पहुंच बढ़ा रही है।

सफल रणनीति

रिलायंस की रणनीति सिर्फ प्राइसिंग तक सीमित नहीं है। कंपनी पुरानी यादों पर भी दांव लगा रही है। कैम्पा कोला, जो 1970 और 80 के दशक में भारतीय घरों में लोकप्रिय था, अब इसे कोका-कोला और पेप्सिको जैसी अमेरिकी कंपनियों के सामने एक घरेलू विकल्प के रूप में पेश किया जा रहा है। रिलायंस ने पिछले साल इस ब्रांड को प्योर ड्रिंक्स ग्रुप से 22 करोड़ रुपये में खरीदा था और अब इसे एक राष्ट्रीय चुनौती के रूप में मार्केट कर रही है।

इस भावनात्मक अपील के साथ रिलायंस का बड़ा रिटेल नेटवर्क—रिलायंस फ्रेश, रिलायंस स्मार्ट और जियोमार्ट—कैम्पा कोला को बढ़ने का मजबूत प्लेटफार्म दे रहा है। रिलायंस के रिटेल नेटवर्क की पहुंच, आक्रामक मार्केटिंग और सस्ती प्राइसिंग ने कैम्पा कोला को तेजी से लोकप्रिय बना दिया है।

कोका-कोला और पेप्सिको के लिए खतरा?

भारत का 4.6 बिलियन डॉलर का सॉफ्ट ड्रिंक बाजार लंबे समय से कोका-कोला और पेप्सिको के कब्जे में रहा है, लेकिन रिलायंस की एंट्री ने हलचल पैदा कर दी है। यूरोमॉनिटर के अनुसार, यह बाजार 2027 तक प्रति वर्ष 5% की दर से बढ़ने की उम्मीद है, और रिलायंस की वित्तीय ताकत इसे इस वृद्धि का बड़ा हिस्सा हासिल करने के लिए तैयार कर रही है।

First Published - October 19, 2024 | 7:31 PM IST

संबंधित पोस्ट