बैजूस ने गुरुवार को उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया जिसमें कहा गया था कि कंपनी अपने प्लेटफॉर्म व्हाइटहैट जूनियर (WhiteHat Jr) को बंद कर रही है जो बच्चों को कोडिंग, गणित और संगीत सिखाता है।
बैजूस ने मुंबई की व्हाइटहैट जूनियर को साल 2020 में 30 करोड़ डॉलर में खरीदा था। हालांकि कंपनी ने कहा कि इस इकाई में कुछ जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं।
बैजूस के प्रवक्ता ने कहा, ‘व्हाइटहैट जूनियर को बंद करने की हमारी कोई योजना नहीं है। हम इसमें कुछ जरूरी बदलाव कर रहे हैं ताकि हम विश्व स्तरीय शैक्षिक अनुभव और समाधान देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हो सकें ताकि छात्रों को उनकी पूरी क्षमता हासिल करने के लिए सशक्त बना सकें।’
पिछले साल बैजूस ने अपनी समूह की कंपनियों व्हाइटहैट जूनियर और टॉपर से लगभग 600 कर्मचारियों को निकाल दिया था। इस महीने बैजूस ने कथित तौर पर छंटनी के नए दौर में लगभग 1,000 कर्मचारियों को निकाला, मगर कंपनी के सूत्रों ने कहा कि यह कदम एक रणनीति का हिस्सा था।