कंपनियां

Byju’s के कर्मचारियों को मिलेगा बकाया PF, कंपनी ने EPFO में जमा किए 123 करोड़ रुपये

बायजू ने 10 महीने की अवधि के लिए ईपीएफओ को ₹123.1 करोड़ का भुगतान किया है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 28, 2023 | 8:32 AM IST

एडटेक फर्म बायजू (Byju’s) की पैरेंट कंपनी ‘थिंक एंड लर्न’ने अपने कर्मचारियों का अगस्त 2022 से मई 2023 तक का भविष्य निधि बकाया कर्मचारी भविष्य निधि संगठन को भेज दिया है। Byju’s ने 10 महीने की अवधि के लिए ईपीएफओ को ₹123.1 करोड़ का भुगतान किया है, जबकि शेष बकाया ₹3.43 करोड़ का भुगतान कुछ दिनों के भीतर करने की प्रतिबद्धता जताई है।

बता दें ये राशि कंपनी ने निकाय के निर्देशों के बाद जमा की है। Byju’s के कई पूर्व कर्मचारियों ने कंपनी पर ईपीएफ जमा नहीं करने का आरोप लगाया था, आरोप था कि कंपनी सैलरी से पीएफ तो काट रही थी लेकिन इस राशि को कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) खाते में जमा नहीं कर रही थी।
बता दें, कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम के तहत, एक कंपनी को अगले महीने की 15 तारीख तक एक महीने के लिए भविष्य निधि का पैसा जमा करना चाहिए। कोई भी देरी बकाया राशि और क्षति पर 12% का दंडात्मक ब्याज लगेगा जो दो महीने से छह महीने तक की देरी के आधार पर 5% से 25% तक हो सकता है, लेकिन कुछ मामलों में अभियोजन के साथ-साथ 100% तक सीमित है।

धिनियम के तहत कर्मचारियों को विलंबित भुगतान के लिए नियोक्ता के खिलाफ ईपीएफओ में शिकायत दर्ज करने का अधिकार है। ईपीएफओ प्रणाली मासिक आधार पर डिफॉल्टरों की एक सूची भी जारी करती है।

First Published : June 28, 2023 | 8:32 AM IST