facebookmetapixel
अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए राहत, रेड चैनल पर कस्टम्स अधिकारी अब हर कदम करेंगे रिकॉर्ड!Zomato CEO ने गिग वर्क मॉडल का बचाव किया, कहा 10.9% बढ़ी कमाईApple ने भारत में बनाई एंकर वेंडर टीम, ₹30,537 करोड़ का निवेश; 27 हजार से अधिक को मिलेगा रोजगारप्राइवेट बैंक बने पेंशन फंड मैनेजर, NPS निवेशकों को मिलेंगे ज्यादा विकल्पअश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ाया

लेकिन आईटी कंपनियां चौंका सकती हैं नतीजों से

Last Updated- December 05, 2022 | 7:16 PM IST

पिछले कारोबारी साल की आखिरी तिमाही में आईटी कंपनियों के नतीजे चौंका सकते हैं।


इस तिमाही में ज्यादातर बड़ी आईटी कंपनियों की कमाई बेहतर होने की उम्मीद है। ब्रोकिंग फर्म शेयरखान के एनालिस्टों का कहना है कि साल की तीन तिमाहियों में डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत में खासा इजाफा आने के बाद आखिरी तिमाही में रुपया कमजोर पडा है और इसी वजह से इस तिमाही में इन आईटी कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर हो सकता है। 


आईटी कंपनियों के नतीजों से पहले शेयरखान के प्रीव्यू में कहा गया है कि चौथी तिमाही में दिग्गज आईटी कंपनियों की कमाई में 5-8 फीसदी का इजाफा देखा जा सकता है। उनके मुताबिक रुपए की कीमत इस तिमाही में करीब 0.9 फीसदी घटने से इन कंपनियों के वॉल्यूम  में 4-7 फीसदी का इजाफा आ सकता है।


इस दौरान डॉलर के मुताबले रुपए की औसत दर 39.8 रुपए रही है जो 39.3-39.4 रुपए की उम्मीद से काफी बेहतर है। इसका लाभ इन कंपनियों को मिलना है। हालांकि एनालिस्टों के मुताबिक लंबे समय को देखें तो रुपए की मजबूती इन कंपनियों के लिए चिंता की वजह बनी रहेगी।


एसएससी ग्लोबल के उपाध्यक्ष राजेश जैन के मुताबिक सबसे पहले 15 अप्रैल को इंफोसिस के नतीजे आने हैं जिसके बाद एचसीएल और फिर उसके बाद 21 अप्रैल को सत्यम के नतीजों का ऐलान होना है। इन कंपनियों के फार्वर्ड अर्निंग्स बेहतर हैं। इंफोसिस की ओर से चौंकाने वाले आंकड़ों की उम्मीद की जा रही है जिससे बाजार को एक नई दिशा मिल सकती है।


शेयरखान की रिपोर्ट के मुताबिक मार्जिन में 0.5-0.6 फीसदी की कमी का हिसाब किताब करने के बाद भी इंफोसिस के अर्निंग्स के अनुमान 17-19 फीसदी के बीच हो सकते हैं  जबकि सत्यम की कमाई का अनुमान 23-24 फीसदी और अर्निंग्स का अनुमान 21-22 फीसदी के बीच हो सकता है। दूसरी ओर टीसीएस कस्टमर संबंधी कारणों से इन अनुमानों में कुछ पिछड़ सकता है जबकि एचसीएल के अनुमान भी विदेशी मुद्रा के उतार चढ़ावों की वजह से कम रह सकते हैं।


इसके अलावा जनवरी से मार्च के बीच आई भारी मंदी ने भी इन कंपनियों के शेयरों को काफी चोट पहुंचाई है। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजार की घटनाओं ने भी आईटी स्टॉक्स की डिमांड पर असर डाला है। पहली जनवरी और 4 अप्रैल के बीच इंफोसिस के शेयर 1749.70 से 15 फीसदी गिर गए जबकि सत्यम, टीसीएस और एचसीएल के शेयर 5-24 फीसदी के बीच कमजोर पड़ गए।

First Published - April 7, 2008 | 11:01 PM IST

संबंधित पोस्ट