facebookmetapixel
सेबी चीफ और टॉप अफसरों को अपनी संपत्ति और कर्ज का सार्वजनिक खुलासा करना चाहिए, समिति ने दिया सुझावKotak Neo का बड़ा धमाका! सभी डिजिटल प्लान पर ₹0 ब्रोकरेज, रिटेल ट्रेडर्स की बल्ले-बल्लेभारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्तरूस से तेल सप्लाई रुकी तो क्या फिर बढ़ेंगे दाम? एक्सपर्ट बता रहे क्या होगा आगेHAL Q2FY26 results: पीएसयू डिफेंस कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,669 करोड़, रेवेन्यू भी 11% बढ़ा

लेकिन आईटी कंपनियां चौंका सकती हैं नतीजों से

Last Updated- December 05, 2022 | 7:16 PM IST

पिछले कारोबारी साल की आखिरी तिमाही में आईटी कंपनियों के नतीजे चौंका सकते हैं।


इस तिमाही में ज्यादातर बड़ी आईटी कंपनियों की कमाई बेहतर होने की उम्मीद है। ब्रोकिंग फर्म शेयरखान के एनालिस्टों का कहना है कि साल की तीन तिमाहियों में डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत में खासा इजाफा आने के बाद आखिरी तिमाही में रुपया कमजोर पडा है और इसी वजह से इस तिमाही में इन आईटी कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर हो सकता है। 


आईटी कंपनियों के नतीजों से पहले शेयरखान के प्रीव्यू में कहा गया है कि चौथी तिमाही में दिग्गज आईटी कंपनियों की कमाई में 5-8 फीसदी का इजाफा देखा जा सकता है। उनके मुताबिक रुपए की कीमत इस तिमाही में करीब 0.9 फीसदी घटने से इन कंपनियों के वॉल्यूम  में 4-7 फीसदी का इजाफा आ सकता है।


इस दौरान डॉलर के मुताबले रुपए की औसत दर 39.8 रुपए रही है जो 39.3-39.4 रुपए की उम्मीद से काफी बेहतर है। इसका लाभ इन कंपनियों को मिलना है। हालांकि एनालिस्टों के मुताबिक लंबे समय को देखें तो रुपए की मजबूती इन कंपनियों के लिए चिंता की वजह बनी रहेगी।


एसएससी ग्लोबल के उपाध्यक्ष राजेश जैन के मुताबिक सबसे पहले 15 अप्रैल को इंफोसिस के नतीजे आने हैं जिसके बाद एचसीएल और फिर उसके बाद 21 अप्रैल को सत्यम के नतीजों का ऐलान होना है। इन कंपनियों के फार्वर्ड अर्निंग्स बेहतर हैं। इंफोसिस की ओर से चौंकाने वाले आंकड़ों की उम्मीद की जा रही है जिससे बाजार को एक नई दिशा मिल सकती है।


शेयरखान की रिपोर्ट के मुताबिक मार्जिन में 0.5-0.6 फीसदी की कमी का हिसाब किताब करने के बाद भी इंफोसिस के अर्निंग्स के अनुमान 17-19 फीसदी के बीच हो सकते हैं  जबकि सत्यम की कमाई का अनुमान 23-24 फीसदी और अर्निंग्स का अनुमान 21-22 फीसदी के बीच हो सकता है। दूसरी ओर टीसीएस कस्टमर संबंधी कारणों से इन अनुमानों में कुछ पिछड़ सकता है जबकि एचसीएल के अनुमान भी विदेशी मुद्रा के उतार चढ़ावों की वजह से कम रह सकते हैं।


इसके अलावा जनवरी से मार्च के बीच आई भारी मंदी ने भी इन कंपनियों के शेयरों को काफी चोट पहुंचाई है। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजार की घटनाओं ने भी आईटी स्टॉक्स की डिमांड पर असर डाला है। पहली जनवरी और 4 अप्रैल के बीच इंफोसिस के शेयर 1749.70 से 15 फीसदी गिर गए जबकि सत्यम, टीसीएस और एचसीएल के शेयर 5-24 फीसदी के बीच कमजोर पड़ गए।

First Published - April 7, 2008 | 11:01 PM IST

संबंधित पोस्ट