facebookmetapixel
श्रीराम फाइनैंस में 4 अरब डॉलर से अधिक निवेश करने की उम्मीदकच्चे तेल का आयात बिल स्थिर, कीमतों में नरमी से भारत को राहतरिलायंस कंज्यूमर ने उद्यम्स एग्रो फूड्स में हासिल की बहुलांश हिस्सेदारीसन फार्मा की इकाई पर यूएसएफडीए का सवालएयरटेल में सौमेन रे को तरक्की, ग्रुप सीएफओ बनायाकर्मचारियों से मिलकर प्रतिक्रिया जानेंगे इंडिगो के शीर्ष अधिकारीचार्ट्स ने दिया ग्रीन सिग्नल! ICICI, HDFC, SBI समेत इन 5 Bank Stocks में 30% तक रिटर्न का संकेतइंडिगो के खिलाफ शिकायतों पर CCI करेगा जांचबेहतर तिमाही नतीजों से Phoenix Mills पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग की अपग्रेडStocks to Watch today: ICICI Pru AMC की लिस्टिंग आज; HCLTech, Airtel समेत ये शेयर रहेंगे फोकस में

देवयानी इंटरनैशनल के आईपीओ में आवेदन की सलाह दे रहे ब्रोकर

Last Updated- December 12, 2022 | 2:08 AM IST

भारत में यम ब्रांडों की सबसे बड़ी फ्रैंचाइजी और क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स (क्यूएसआर) की बड़ी परिचालकों में से एक देवयानी इंटरनैशनल बुधवार को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम पेश करने जा रही है। केएफसी, पिज्जा हट और कोस्टा कॉफी जैसे मशहूर फूड व कॉफी ब्रांड की परिचालक ने शेयरों का कीमत दायरा 86 से 90 रुपये प्रति शेयर तय किया है और कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर 1,838 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद कर रही है। इस आईपीओ में मुख्य रूप से ऑफर फॉर सेल के तहत शेयरों की बिक्री हो रही है जबकि नए शेयर महज 440 करोड़ रुपये के हैं, जिसका इस्तेमाल कंपनी 324 करोड़ रुपये के कर्ज भुगतान में करेगी।
कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण वित्त वर्ष 21 की बिक्री का 9.5 गुना बैठता है जबकि जुबिलैंट फूडवक्र्स का 15 गुना, वेस्टलाइफ डेवलपमेंट का 8.8 गुना और बर्गर किंग का 14 गुना है।
विश्लेषकों ने मोटे तौर पर इस इश्यू में आवेदन करने की सलाह दी है क्योंकि उन्हें मूल्यांकन बेहतर लग रहा है और उनका मानना है कि कंपनी लंबी अवधि में बढ़त दर्ज कर सकती है। आनंद राठी शेयर्स ऐंड स्टॉक ब्रोकर्स के विश्लेषक रौनक कोटेचा ने कहा, कंपनी के पोर्टफोलियो में अच्छे वैश्विक ब्रांडों को देखते हुए यह लंबी अवधि में बढ़त के लिहाज से सही जगह पर है, जो कई तरह के ग्राहकों की जरूरतें पूरी करती है और उसे स्टोर नेटवर्क का विस्तार का फायदा मिलेगा। कंपनी का जुड़ाव यम ब्रांड व उसके विपणन व परिचालन अनुभव के साथ है, जो उसे क्यूएसआर उद्योग में विस्तृत कंपनी के तौर पर स्थापित करता है। 31 मार्च, 2021 को देश के 155 शहरों में 655 आउटलेट परिचालन में थे। विश्लेषकों ने कहा कि क्यूएसआर के तहत फास्ट फूड कल्चर भारत में और बढऩे वाला है क्योंकि यहां वर्किंग क्लास की आबादी बढ़ रही है और शहरीकरण में इजाफा हो रहा है।
2015-20 के दौरान क्यूएसआर की वैल्यू सेल्स 5.5 फीसदी सालाना चक्रवृद्धि की रफ्तार से बढ़ी और रेलिगेयर ब्रोकिंग का मानना है कि यह 12.4 फीसदी पर पहुंच सकती है। कंपनी अपने स्टोर नेटवर्क का विस्तार कर रही है। वित्त वर्ष 21 की पहली छमाही में उसने 109 स्टोर खोले।
कंपनी ने हालांकि पिछले तीन साल में नुकसान दर्ज किया है, पर उसका एबिटा मार्जिन वित्त वर्ष 19-21 केदौरान 17.3 फीसदी के संतोषजनक स्तर पर रहा। साथ ही नकदी सृजन उत्साहजनक रहा है।

First Published - August 4, 2021 | 12:37 AM IST

संबंधित पोस्ट