कंपनियां

Britannia ने बिक्री और उपभोक्ता रणनीति पर लगाया बड़ा दांव, Q2 में मुनाफा 23% बढ़कर ₹654 करोड़ पहुंचा

वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में कंपनी का राजस्व पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 3.7 फीसदी बढ़कर 4,841 करोड़ रुपये हो गया

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- November 07, 2025 | 9:33 PM IST

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज बिक्री के दम पर बढ़ोतरी पर दांव लगा रही है। उसने इलाकों के साथ-साथ उपभोक्ता-केंद्रित उत्पादों और वितरण नेटवर्क को लक्षित किया है। कंपनी यह भी सुनिश्चित करना चाहती है कि हर इलाके में उसकी कीमतें प्रतिस्पर्धी हों।

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी वरुण बेरी ने बुधवार को कंपनी के वित्तीय परिणाम जारी करने के बाद विश्लेषक सम्मेलन में निवेशकों को बताया, ‘हम अपने प्रमुख ब्रांडों में पहले की तरह निवेश करते रहेंगे। ‘ उन्होंने कहा कि महंगाई के दौर में उनके निवेश में थोड़ी गिरावट आई थी। मगर अब हम पूरी तरह स्पष्ट हैं। हम दोगुना ताकत से यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे पास जो बेहद प्रमुख ब्रांड हैं, हम उन्हें आगे बढ़ाते रहें और उन पर निवेश करते जाएं।  

बेंगलूरु की इस बिस्किट कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में एक साल पहले के मुकाबले 23.1 फीसदी की समेकित शुद्ध लाभ वृद्धि दर्ज की जो 654 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में कंपनी का राजस्व पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 3.7 फीसदी बढ़कर 4,841 करोड़ रुपये हो गया। बिस्किट क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी का ब्याज, कर और मूल्यह्रास से पहले का मुनाफा 21.5 फीसदी बढ़कर 1,003 करोड़ रुपये हो गया। 

First Published : November 7, 2025 | 9:21 PM IST