भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) जल्द ही अपने शेयरधारकों को एक और बड़ा तोहफा देने जा रही है। सरकारी ऑयल कंपनी BPCL वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दूसरी बार कैश डिविडेंड देने की तैयारी में है। कंपनी ने 18 अप्रैल को एक्सचेंज फाइलिंग के ज़रिए यह जानकारी दी है।
कंपनी की बोर्ड बैठक मंगलवार, 29 अप्रैल 2025 को होगी, जिसमें जनवरी से मार्च तिमाही (Q4) और पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के नतीजों को मंजूरी दी जाएगी। कंपनी ने यह भी बताया कि उसकी ट्रेडिंग विंडो 1 मई 2025 तक बंद रहेगी, यानी इनसाइडर ट्रेडिंग से बचाव के लिए कंपनी के कर्मचारी फिलहाल शेयर नहीं खरीद या बेच सकते।
ये भी पढ़ें: Tata Motors देने जा रही बड़ा तोहफा! Dividend का ऐलान जल्द, ₹500 करोड़ जुटाने की बड़ी तैयारी
Q4 के नतीजों के साथ ही BPCL बोर्ड वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड पर भी फैसला ले सकता है। इससे पहले, कंपनी ने इसी साल ₹5 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था। साल 2024 में BPCL ने कुल ₹10.50 और 2023 में ₹21 प्रति शेयर डिविडेंड दिया था।
मंगलवार को को बीएसई पर सुबह 12:08 बजे BPCL का शेयर करीब 1% की बढ़त के साथ ₹313.10 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था। पिछले एक हफ्ते में शेयर ने 1.92% और दो हफ्तों में 5% की बढ़त दर्ज की है। साल 2025 की शुरुआत से अब तक BPCL का शेयर 5% ऊपर चढ़ चुका है।