वाहन कलपुर्जा कंपनी बॉश लिमिटेड ने कहा कि उसके संयुक्त प्रबंध निदेशक और मुख्य वित्त अधिकारी एस सी श्रीनिवासन ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने कहा कि श्रीनिवासन ने एक अप्रैल, 2022 से व्यक्तिगत कारणों से जल्दी सेवानिवृत्ति का विकल्प चुनने और 31 दिसंबर, 2021 को बॉश लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक और मुख्य वित्त अधिकारी के रूप में अपने वर्तमान पद से इस्तीफा देने के अपने निर्णय से अवगत कराया है।