Omega Healthcare Acquisition: अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी कंपनी ब्लैकस्टोन भी ओमेगा हेल्थकेयर को खरीदने की होड़ में शामिल हो गई है। तकनीक के जरिये सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ओमेगा का मूल्यांकन 1.7 अरब डॉलर आंका गया है।
ओमेगा में गोल्डमैन सैक्स ऐसेट मैनेजमेंट और एवरस्टोन कैपिटल की बहुलांश हिस्सेदारी है। इस पूरे मामले से अवगत सूत्र ने कहा कि ये दोनों ही कंपनियां अपनी हिस्सेदारी बेचना चाह रही हैं। ओमेगा में 27,000 नियमित कर्मचारी काम करते हैं।
ब्लैकस्टोन, गोल्डमैन सैक्स, एवरस्टोन और ओमेगा हेल्थकेयर में से किसी ने भी इस मामले में कुछ कहने से इनकार कर दिया। गोपी नटराजन और अनुराग मेहता ने 2003 में अमेरिका में ओमेगा हेल्थकेयर की स्थापना की थी। वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य क्षेत्र में सेवाएं देने के मकसद से इस कंपनी की स्थापना की गई थी। कंपनी इस समय अमेरिका, भारत और फिलिपींस में कारोबार कर रही है। इसके ज्यादातर कर्मचारी भारत में हैं।
ब्लैकस्टोन ने भारत में अब तक 50 अरब डॉलर निवेश किए हैं। कंपनी भारत में निवेश और बढ़ाना चाहती है तथा उसकी नजर स्वास्थ्य, तकनीक, रियल एस्टेट और आधारभूत ढांचा क्षेत्रों पर है। कंपनी आने वाले वर्षों में भारत में 25 अरब डॉलर और निवेश करना चाहती है। कंपनी ने हर साल 2 अरब डॉलर निवेश करने की योजना तैयार की है।
ब्लैकस्टोन के आला अधिकारियों का कहना है कि भारत में प्राइवेट इक्विटी निवेश से उन्हें सबसे अधिक कमाई हुई है। इन अधिकारियों ने कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन के बाद भारत उनके लिए निवेश के तीन शीर्ष ठिकानों में शुमार हो गया है। उन्होंने कहा कि कंपनी भारत में निवेश के और मौके तलाश रही है।
सूत्र ने कहा कि ब्लैकस्टोन के अलावा ओमेगा को खरीदने की होड़ में कई अन्य कंपनियां भी शामिल हो सकती हैं। सूत्र ने कहा कि कुछ मौजूदा निवेशक अपना कुछ हिस्सा बनाए रख सकते हैं।
हाल के कुछ महीनों में स्वास्थ्य एवं संबद्ध क्षेत्रों में वैश्विक प्राइवेट इक्वटी कंपनियां काफी दिलचस्पी दिखा रही हैं। न्यूयॉर्क की प्राइवेट इक्विटी कंपनी केकेआर ऐंड कंपनी ने 6 मई को कहा था कि वह स्वास्थ्य उपकरण बनाने वाली कंपनी हेल्थियम मेडटेक का अधिग्रहण करेगी।
सूत्रों के अनुसार यह सौदा 6,500-7,000 करोड़ रुपये तय किया गया था। 26 अप्रैल को अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज की सहायक इकाई अपोलो हेल्थको ने एडवेंट इंटरनैशनल से 2,475 करोड़ रुपये पूंजी जुटाने की घोषणा की थी।
ब्लैकस्टोन के अध्यक्ष एवं मुख्य परिचालन अधिकारी जॉनथन ग्रे ने उन क्षेत्रों का जिक्र किया था, जिन पर उनकी कंपनी की नजर है। ग्रे ने कहा था कि मूल्य वर्धित निर्यातकों और उपभोक्ताओं पर केंद्रित कारोबारों के अलावा स्वास्थ्य, लॉजिस्टिक, डेटा केंद्र और होटल क्षेत्रों में कंपनी दांव आजमाना चाहती है।
(साथ में अंजलि सिंह)