फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल ने ओप्ट्रा नामक नया उद्यम पेश शुरू किया है। यह फ्रैंचाइजी वाला कारोबार है जिसका जिसका उद्देश्य एशिया में उपभोक्ता ब्रांडों के विस्तार के तरीके में बदलाव लाना है।
ओप्ट्रा फ्रैंचाइजी वाले कारोबारों का पोर्टफोलियो बना रही है जिनमें से हरेक फ्रैंचाइज की स्थानीय बाजारों की श्रेणी में विशेषज्ञता होगी। यह उद्यम उन्हें केंद्रीय रूप से विकसित प्रौद्योगिकियों और साझा वैश्विक आपूर्ति-श्रृंखला के बुनियादी ढांचे के साथ सक्षम कर रहा है।
ओप्ट्रा के संस्थापक और चेयरमैन बिन्नी बंसल ने कहा, ‘कई उपभोक्ता ब्रांडों के पास वैश्विक स्तर पर विस्तार करने की क्षमता है, लेकिन नए बाजारों में राह बनाना कठिन होता है। सांस्कृतिक, बुनियादी ढांचे से संबंधित और विनियामकीय अंतर इसे जटिल बनाते हैं, खास तौर पर तेजी से विकसित होते खुदरा परिदृश्य में।’