facebookmetapixel
ITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा, संकट गहराया26% तक चढ़ने को तैयार Adani Green, Suzlon समेत ये 5 Energy Stocks, टेक्निकल चार्ट पर दिख रहा ब्रेकआउटसोना ₹1.1 लाख के पार, चांदी 13 साल के हाई पर: निवेशकों के लिए क्या हैं इसके मायनेUP में बड़े निवेशकों के लिए अच्छी खबर! 100 करोड़ से ऊपर के प्रोजेक्ट्स को सिर्फ 15 दिन में मिलेगी जमीनMiniratna PSU ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय की, जानिए कब और कितनी रकम मिलेगीJane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपतिदिवाली शॉपिंग से पहले जान लें नो-कॉस्ट EMI में छिपा है बड़ा राज

Vodafone Idea बोर्ड का बड़ा कदम, 1,980 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को दी हरी झंडी! शेयरों पर रखें नजर

शेयरधारकों की मंजूरी लेने के लिए Vi ने 7 जनवरी 2025 को एक EGM बुलाई है।

Last Updated- December 09, 2024 | 7:31 PM IST
Vodafone idea share

वोडाफोन आइडिया (Vi) के बोर्ड ने सोमवार को प्रमोटर वोडाफोन ग्रुप की इकाइयों से 1,980 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। यह रकम वरीयता आधारित शेयर (preferential issue) जारी करके जुटाई जाएगी। Vi वोडाफोन ग्रुप की दो इकाइयों – ओमेगा टेलीकॉम होल्डिंग्स और उषा मार्टिन टेलिमेटिक्स – को क्रमशः 1,280 करोड़ रुपये और 700 करोड़ रुपये के शेयर जारी करेगा। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा कि इसके तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 1.75 अरब इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इन शेयरों की कीमत 11.28 रुपये प्रति शेयर होगी।

शेयरधारकों की मंजूरी लेने के लिए Vi ने 7 जनवरी 2025 को एक EGM बुलाई है।

शेयरहोल्डिंग में होगा बदलाव

30 सितंबर 2024 तक ओमेगा टेलीकॉम होल्डिंग्स के पास Vi में 0.40% हिस्सेदारी थी, जबकि उषा मार्टिन के पास 0.13% हिस्सेदारी थी। नए शेयर जारी होने के बाद ये हिस्सेदारी बढ़कर क्रमशः 1.98% और 1% हो जाएगी। पिछले हफ्ते ब्रिटिश टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन PLC ने इंडस टावर्स में अपनी बची हुई 3% हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की थी। इस ब्लॉक डील से कंपनी ने 2,840 करोड़ रुपये जुटाए।

इससे वोडाफोन ने 101 मिलियन डॉलर (करीब 856 करोड़ रुपये) का कर्ज चुकाया और बाकी राशि वोडाफोन आइडिया की देनदारियों का भुगतान करने में इस्तेमाल की। इससे पहले जून में वोडाफोन ने इंडस टावर्स में 484.7 मिलियन शेयर (18% हिस्सेदारी) बेचकर 15,300 करोड़ रुपये जुटाए थे।

Vi में वोडाफोन ग्रुप की 22.56% हिस्सेदारी है, जबकि आदित्य बिड़ला ग्रुप की 14.76% हिस्सेदारी है। सरकार के पास Vi में 23.15% हिस्सेदारी है। Q2FY25 के अंत तक Vi की सरकार को कुल देनदारी 2.12 लाख करोड़ रुपये थी। इसमें 1.41 लाख करोड़ रुपये का डिफर्ड स्पेक्ट्रम भुगतान और 70,320 करोड़ रुपये का AGR बकाया शामिल है।

पहले जुटाई गई पूंजी

Vi ने अब तक 24,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिसमें जुलाई 2024 में नोकिया और एरिक्सन को 2,458 करोड़ रुपये के वरीयता शेयर जारी करना शामिल है। मार्च 2024 में एटीसी इंडिया ने 1,600 ऑप्शनल कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (OCD) में से 1,440 को कन्वर्ट किया था। अप्रैल 2024 में कंपनी ने 18,000 करोड़ रुपये का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर भी लॉन्च किया था। कंपनी 25,000 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाने के लिए बैंकों के साथ बातचीत कर रही है।

आज यानी 9 दिसंबर को वोडाफोन आइडिया का शेयर 0.010 रुपये गिरकर 8.11 पर बंद हुआ। चूंकि, बोर्ड ने रकम जुटाने को हरी झंडी दे दी है। ऐसे में 10 दिसंबर को कंपनी के शेयरों पर निवेशकों की नजरें रहेंगी।

First Published - December 9, 2024 | 7:31 PM IST

संबंधित पोस्ट