facebookmetapixel
अक्टूबर में GST की आमदनी ₹1.96 ट्रिलियन, त्योहारों ने बढ़ाई बिक्री लेकिन ग्रोथ धीमीत्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपीलSrikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; PM Modi ने की ₹2 लाख मुआवजे की घोषणाCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा हो

27,000 करोड़ से ज्यादा रहा BHEL का रेवेन्यू , 2 लाख करोड़ की है ऑर्डर बुक

बिजली क्षेत्र में उसने 81,349 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल कर अपनी अग्रणी स्थिति बनाए रखी। औद्योगिक खंड में 11,185 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले।

Last Updated- April 20, 2025 | 3:23 PM IST
BHEL
प्रतीकात्मक तस्वीर

सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी बीएचईएल ने रविवार को बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान उसका राजस्व 19 प्रतिशत बढ़कर 27,350 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने बयान में कहा कि उसने बीते वर्ष के दौरान 92,534 करोड़ रुपये का अबतक का सबसे अधिक ऑर्डर भी हासिल किया। इसके साथ ही, वित्त वर्ष 2024-25 के अंत में बीएचईएल की कुल ऑर्डर बुक 1,95,922 करोड़ रुपये हो गई।

बयान के अनुसार भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 27,350 करोड़ रुपये (अस्थायी) का राजस्व दर्ज किया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में लगभग 19 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने कहा कि बिजली क्षेत्र में उसने 81,349 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल कर अपनी अग्रणी स्थिति बनाए रखी। औद्योगिक खंड में 11,185 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले।

सरकारी महारत्न PSU है BHEL

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) भारत की एक प्रमुख सरकारी कंपनी है, जो बिजली उपकरण निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी है। 1964 में स्थापित, यह कंपनी भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय के अधीन संचालित होती है। BHEL का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है और यह देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान देती है। यह बिजली संयंत्र उपकरणों जैसे टरबाइन, जेनरेटर, बॉयलर और अन्य सहायक उपकरणों के डिजाइन, निर्माण और आपूर्ति करती है।

BHEL ने देश भर में 1,70,000 मेगावाट से अधिक बिजली उत्पादन क्षमता स्थापित की है, जो भारत की ऊर्जा सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को मजबूत करती है। कंपनी थर्मल, हाइड्रो और परमाणु बिजली परियोजनाओं के लिए उपकरण बनाती है। इसके अलावा, यह नवीकरणीय ऊर्जा और औद्योगिक सेक्टर में भी सक्रिय है।

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

 

 

First Published - April 20, 2025 | 3:23 PM IST

संबंधित पोस्ट