facebookmetapixel
GST Collections: ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन दिसंबर में 6% बढ़कर ₹1.74 लाख करोड़, घरेलू रेवेन्यू पर दबाव2026 में ये 5 शेयर कराएंगे अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, 35% तक अपसाइड के टारगेटसेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं, 2026 के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की स्ट्रैटेजीतरुण गर्ग बने ह्युंडै मोटर इंडिया के MD & CEO, पहली बार भारतीय को मिली कमानरुपये की कमजोरी, बाजार की गिरावट का असर; 2025 में सिमटा भारत के अरबपतियों का क्लबVodafone Idea Share: 50% टूट सकता है शेयर, ब्रोकरेज ने चेताया; AGR मामले में नहीं मिली ज्यादा राहत2026 में 1,00,000 के पार जाएगा सेंसेक्स ? एक्सपर्ट्स और चार्ट ये दे रहे संकेतसिगरेट पर एडिशनल एक्साइज ड्यूटी, 10% तक टूट ITC और गोडफ्रे फिलिप्स के शेयर; 1 फरवरी से लागू होंगे नियमहोटलों को एयरलाइंस की तरह अपनाना चाहिए डायनेमिक प्राइसिंग मॉडल: दीक्षा सूरीRBI की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट, क्रिप्टो पर सतर्कता; CBDC को बढ़ावा

बीएचईएल लगाएगी दो और साझे उपक्रम

Last Updated- December 06, 2022 | 10:05 PM IST

बिजली संयंत्र और उपकरण बनाने वाली नामचीन कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) पिछले महीने अपनी संयुक्त उपक्रम कंपनी ‘एनटीपीसी-बीएचईएल पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड’ के गठन के बाद दो और संयुक्त उपक्रम स्थापित करने की तैयारी में है।


ये उपक्रम आंध्र प्रदेश विद्युत उत्पादन कंपनी (एपीजेंको) और तमिलनाडु इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के साथ स्थापित किए जाएंगे। अपने पहले संयुक्त उपक्रम के रूप में देश की सबसे बड़ी विद्युत उपकरण आपूर्तिकर्ता कंपनी एपीजेंको के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने की तैयारी में है। यह उपक्रम आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में जल्द ही स्थापित होने वाले 125 मेगावाट क्षमता के संयंत्र के लिए उपकरणों की आपूर्ति करेगा।


हेवी इंडस्ट्रीज ऐंड पब्लिक एंटरप्राइजेज मंत्रालय में सचिव एस. एन. दास ने बताया, ‘बीएचईएल और एपीजेंको 10 मई को विशाखापत्तनम में एक समझौते पर हस्ताक्षर करेंगी। जल्द ही संयुक्त उपक्रम बन जाएगा।’ बीएचईएल के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक कंपनी तीन साल के अंदर उपकरणों की आपूर्ति शुरू कर देगी।


कंपनी तमिलनाडु राज्य विद्युत बोर्ड (टीएनईबी) के साथ भी एक संयुक्त उपक्रम तैयार करेगा। यह संयुक्त उपक्रम तमिलनाडु में तकरीबन 8500 करोड़ रुपये की लागत से 1600 मेगावाट (800 मेगावाट क्षमता की दो इकाइयां) की ताप विद्युत परियोजना  के कार्यान्वयन के लिए स्थापित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, गुजरात और महाराष्ट्र के साथ भी इसी तरह के उद्यम तैयार किए जा सकते हैं।


इस बीच बीएचईएल ने एनटीपीसी लिमिटेड से सुपर क्रिटिकल बॉयलरों के लिए अपना पहला ऑर्डर हासिल किया है। बीएचईएल के अधिकारी ने बताया, ‘हम एनटीपीसी की बाढ़ स्टेज-2 विद्युत परियोजना के लिए 660 मेगावाट क्षमता के दो बॉयलरों की आपूर्ति करेंगे। इस परियोजना पर इंजीनियरिंग कार्य पहले ही शुरू किया जा चुका है और एक साल में आपूर्ति कार्य शुरू होने की संभावना है।’


उन्होंने कहा कि कंपनी क्षमता विस्तार के तहत तिरूचि संयंत्र में तकरीबन 10,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। कंपनी भारी-भरकम निवेश से बॉयलर की क्षमता को 5750 मेगावाट से बढ़ाकर 10,000 मेगावाट करने जा रही है।

First Published - May 9, 2008 | 12:27 AM IST

संबंधित पोस्ट