facebookmetapixel
भारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीतईयू के लंबित मुद्दों पर बातचीत के लिए बेल्जियम जाएंगे पीयूष गोयलअनुकूल महंगाई दर ने खोला ब्याज दर कटौती का रास्ता: RBI गवर्नर

BHEL Q3 results: बढ़ती लागत से PSU कंपनी को हुआ 163 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

BHEL Q3 results: एक साल पहले की समान अवधि में BHEL ने 31 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

Last Updated- February 13, 2024 | 4:29 PM IST
BHEL

BHEL Q3 results: सरकारी कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने मंगलवार यानी 13 फरवरी को चालू वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही (Q3FY24) के अपने नतीजों की घोषणा कर दी।

BHEL का घाटा बढ़कर 163 करोड़ रुपये हुआ

शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में बढ़ती लागत से BHEL का शुद्ध घाटा बढ़कर 163 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में सरकारी कंपनी ने 31 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

Also read: Hindalco Q3 results: एल्युमीनियम कंपनी का नेट प्रॉफिट 71.1 फीसदी बढ़ा, मगर शेयर 12 फीसदी लुढ़का

BHEL ने कमाए 5,607.96 करोड़ रुपये

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 4.56 फीसदी बढ़कर 5,503.81 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 5,263.38 करोड़ रुपये था। Q3FY24 में कंपनी की कुल आय 5,607.96 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 5,362.27 करोड़ रुपये थी।

कच्चे माल की बढ़ती लागत से जूझ रही कंपनी

BHEL ने FY2023 की चौथी तिमाही में अपने तिमाही लाभ में गिरावट दर्ज की थी और तब से PSU कंपनी तिमाही घाटा रिपोर्ट कर रही है। BHEL स्टील, तांबा और रबर जैसे प्रमुख कच्चे माल की बढ़ती कीमतों से जूझ रही है। कैलेंडर वर्ष 2023 में हर तिमाही में इन तीनों वस्तुओं की कीमतें सालाना आधार पर बढ़ीं।

BHEL भारत की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग और विनिर्माण कंपनियों में से एक है, जो उत्पादों और सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला के डिजाइन, इंजीनियरिंग, निर्माण, परीक्षण, कमीशनिंग और सर्विसिंग में लगी हुई है।

First Published - February 13, 2024 | 4:24 PM IST

संबंधित पोस्ट