facebookmetapixel
Zomato CEO ने गिग वर्क मॉडल का बचाव किया, कहा 10.9% बढ़ी कमाईApple ने भारत में बनाई एंकर वेंडर टीम, ₹30,537 करोड़ का निवेश; 27 हजार से अधिक को मिलेगा रोजगारप्राइवेट बैंक बने पेंशन फंड मैनेजर, NPS निवेशकों को मिलेंगे ज्यादा विकल्पअश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!

BHEL को अदाणी पावर से ₹11,000 करोड़ के थर्मल प्रोजेक्ट्स मिले

BHEL कवाई फेज-II प्रोजेक्ट को 49 महीनों में, कवाई फेज-III प्रोजेक्ट को 52 महीनों में और महान फेज-III प्रोजेक्ट को 55 महीनों में पूरा करेगा।

Last Updated- August 26, 2024 | 8:53 PM IST
BHEL

भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन उपकरण निर्माता कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने अदाणी पावर लिमिटेड और इसकी सहायक कंपनी महान एनर्जन लिमिटेड से ₹11,000 करोड़ के तीन बड़े कॉन्ट्रैक्ट्स हासिल किए हैं।

सरकारी कंपनी BHEL ने सोमवार को बताया कि उसे राजस्थान के कवाई और मध्य प्रदेश के महान में तीन सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट्स के लिए उपकरणों की आपूर्ति और उनकी स्थापना करने का काम मिला है। इन प्लांट्स की क्षमता 2×800 मेगावाट होगी।

कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में जानकारी दी कि “25 अगस्त 2024 को तीन सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट्स (प्रत्येक 2×800 मेगावाट) के लिए उपकरणों (बॉयलर, टर्बाइन, जनरेटर) की आपूर्ति और स्थापना एवं कमीशनिंग की देखरेख के लिए कॉन्ट्रैक्ट एग्रीमेंट साइन हुआ। ये प्रोजेक्ट राजस्थान के कवाई (फेज-II) और कवाई (फेज-III) में अदाणी पावर लिमिटेड के, और मध्य प्रदेश के महान (फेज-III) में महान एनर्जन लिमिटेड के हैं।”

BHEL कवाई फेज-II प्रोजेक्ट को 49 महीनों में, कवाई फेज-III प्रोजेक्ट को 52 महीनों में और महान फेज-III प्रोजेक्ट को 55 महीनों में पूरा करेगा।

सोमवार को BHEL के शेयर 0.37 प्रतिशत बढ़कर ₹297.30 पर बंद हुए। कंपनी ने यह जानकारी BSE की वेबसाइट पर सुबह 9:40 बजे साझा की। इसके उलट, अदाणी पावर लिमिटेड के शेयर 1.94 प्रतिशत गिरकर ₹662.70 पर बंद हुए।

जून तिमाही के लिए BHEL ने अपनी आय में 9.6 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की, जो ₹5,484 करोड़ रही, जबकि सकल मार्जिन में 21 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी हुई और यह 29.3 प्रतिशत हो गई।

BHEL, जिसे 2017 में निफ्टी 50 इंडेक्स से हटा दिया गया था, 30 सितंबर से निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स में शामिल किया जाएगा।

BHEL देश की प्रमुख इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो बिजली, ट्रांसमिशन, उद्योग, परिवहन, नवीकरणीय ऊर्जा, तेल और गैस, और रक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सेवाएं देती है। यह कंपनी भारत सरकार के स्वामित्व और संचालन में है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के अनुसार, BHEL का बाजार पूंजीकरण ₹1,03,417.28 करोड़ है और यह BSE 200 श्रेणी में आती है।

BHEL के शेयर का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹303.90 प्रति शेयर और न्यूनतम स्तर ₹294.80 प्रति शेयर है।

First Published - August 26, 2024 | 8:53 PM IST

संबंधित पोस्ट