facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

BHEL को अदाणी पावर से ₹11,000 करोड़ के थर्मल प्रोजेक्ट्स मिले

BHEL कवाई फेज-II प्रोजेक्ट को 49 महीनों में, कवाई फेज-III प्रोजेक्ट को 52 महीनों में और महान फेज-III प्रोजेक्ट को 55 महीनों में पूरा करेगा।

Last Updated- August 26, 2024 | 8:53 PM IST
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को NTPC से मिला ठेका, Bharat Heavy Electricals Limited gets contract from NTPC

भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन उपकरण निर्माता कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने अदाणी पावर लिमिटेड और इसकी सहायक कंपनी महान एनर्जन लिमिटेड से ₹11,000 करोड़ के तीन बड़े कॉन्ट्रैक्ट्स हासिल किए हैं।

सरकारी कंपनी BHEL ने सोमवार को बताया कि उसे राजस्थान के कवाई और मध्य प्रदेश के महान में तीन सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट्स के लिए उपकरणों की आपूर्ति और उनकी स्थापना करने का काम मिला है। इन प्लांट्स की क्षमता 2×800 मेगावाट होगी।

कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में जानकारी दी कि “25 अगस्त 2024 को तीन सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट्स (प्रत्येक 2×800 मेगावाट) के लिए उपकरणों (बॉयलर, टर्बाइन, जनरेटर) की आपूर्ति और स्थापना एवं कमीशनिंग की देखरेख के लिए कॉन्ट्रैक्ट एग्रीमेंट साइन हुआ। ये प्रोजेक्ट राजस्थान के कवाई (फेज-II) और कवाई (फेज-III) में अदाणी पावर लिमिटेड के, और मध्य प्रदेश के महान (फेज-III) में महान एनर्जन लिमिटेड के हैं।”

BHEL कवाई फेज-II प्रोजेक्ट को 49 महीनों में, कवाई फेज-III प्रोजेक्ट को 52 महीनों में और महान फेज-III प्रोजेक्ट को 55 महीनों में पूरा करेगा।

सोमवार को BHEL के शेयर 0.37 प्रतिशत बढ़कर ₹297.30 पर बंद हुए। कंपनी ने यह जानकारी BSE की वेबसाइट पर सुबह 9:40 बजे साझा की। इसके उलट, अदाणी पावर लिमिटेड के शेयर 1.94 प्रतिशत गिरकर ₹662.70 पर बंद हुए।

जून तिमाही के लिए BHEL ने अपनी आय में 9.6 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की, जो ₹5,484 करोड़ रही, जबकि सकल मार्जिन में 21 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी हुई और यह 29.3 प्रतिशत हो गई।

BHEL, जिसे 2017 में निफ्टी 50 इंडेक्स से हटा दिया गया था, 30 सितंबर से निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स में शामिल किया जाएगा।

BHEL देश की प्रमुख इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो बिजली, ट्रांसमिशन, उद्योग, परिवहन, नवीकरणीय ऊर्जा, तेल और गैस, और रक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सेवाएं देती है। यह कंपनी भारत सरकार के स्वामित्व और संचालन में है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के अनुसार, BHEL का बाजार पूंजीकरण ₹1,03,417.28 करोड़ है और यह BSE 200 श्रेणी में आती है।

BHEL के शेयर का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹303.90 प्रति शेयर और न्यूनतम स्तर ₹294.80 प्रति शेयर है।

First Published - August 26, 2024 | 8:53 PM IST

संबंधित पोस्ट