देश की फाइनेंशियल सर्विस कंपनी पेटीएम (Paytm) ने भावेश गुप्ता को कंपनी के प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) की पोस्ट पर पदोन्नत किया है। इसकी जानकारी पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशन्स ने 16 मई को एक्सचेंज फाइलिंग में दी।
बता दें कि प्रमोशन से पहले भावेश पेटीएम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट थे। रिपोर्ट अनुसार, भावेश गुप्ता कंपनी के एमडी और सीईओ विजय शेखर शर्मा को रिपोर्ट करेंगे।
कंपनी में प्रमोशन मिलने के साथ ही भावेश के ऊपर जिम्मेदारी भी बढ़ जाएंगी। वह अब लोन, बीमा, भुगतान-ऑनलाइन और ऑफलाइन, उपभोक्ता भुगतान और उपयोगकर्ता विकास, संचालन जोखिम, धोखाधड़ी जोखिम और अनुपालन सहित प्रमुख पहलों का नेतृत्व करने के लिए जिम्मेदार होंगे।
ये भी पढ़ें: Stocks to Watch today: Paytm, Voda-Idea, JK tyre समेत इन शेयरों पर रहेगी आज निवेशकों की नजर
जानें क्यों सौंपी गई जिम्मेदारी
बढ़ते कॉम्पटीशन के चलते भावेश गुप्ता को देश की सबसे बड़ी फिनटेक कंपनी ने यह जिम्मेदारी दी है। बता दें कि पेटीएम का कारोबार लोन बांटना है। मार्च तिमाही में कई लेंडर्स के साथ साझेदारी में कंपनी का यह बिजनेस सालाना आधार पर 82 फीसदी की बढ़त के साथ 1.2 करोड़ लोन तक पहुंच गया था। इसी के साथ ही लोन की टोटल वैल्यू सालाना आधार पर 254 फीसदी बढ़कर 12,554 करोड़ रुपये तक हो गई। बता दें कि मार्च 2023 में पेटीएम के जरिए करीब 95 लाख लोगों ने लोन लिया है।
पेटीएम को टक्कर देने के लिए वालमार्ट (Walmart) की फोनपे (PhonePe) ने भी परीक्षण के तौर पर लोन बांटना शुरू किया है और अब जल्द ही कंपनी भी NBFC के लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकती है।
इसके अलावा, क्रेड (Cred), जार (Jar) और क्रेडिटबी (CreditBee) जैसी और कंपनियां भी इस सेक्टर में बने रहने के लिए खुद की स्ट्रैटजी पर काम कर रही हैं। हालांकि, पेटीएम का नाम इस फील्ड में सबसे ज्यादा पॉपुलर है, जिसकी वजह से कंपनी ने बढ़ते कॉम्पटीशन को ध्यान में रखते हुए भावेश गुप्ता को ये जिम्मेदारी सौंपी है।
जानें भावेश गुप्ता के बारे में:
भावेश गुप्ता पेटीएम के साथ 2020 में जुड़े थे। इससे पहले वे क्लिस कैपिटल (पूर्व नाम जीई कैपिटल) के सीईओ रह चुके थे। वह इंड्स्टी में 25 साल से अधिक समय से काम कर रहे हैं।
इसके अलावा, भावेश ने एसएमई (स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज) और आईडीएफसी बैंक के बिजनेस बैंकिंग को लीड किया है। वह प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक में एग्जेक्यूटिव भी थे।
भावेश के एकेडमिक की बात करें तो इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की है और इसके बाद इंदौर के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज इंदौर से एमबीए भी कर चुके हैं।
पेटीएम के मार्च तिमाही के नेट लॉस में आई गिरावट
बता दें कि वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही में कंपनी का नेट लॉस 168.4 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष की चौथी तिमाही में 761.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वहीं, दिसंबर 2022 की तिमाही में पेटीएम को 392 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
ये भी पढ़ें: Paytm, Amazon के कस्टमर केयर के नाम पर हो रहा है फ्रॉड, सावधानी दिखाएं वरना लुट जाएंगे आप