facebookmetapixel
लालू के दोनों लाल क्या बचा पाएंगे अपनी सीट? तेजस्वी दूसरे तो तेज प्रताप तीसरे नंबर पर; बढ़ रहा वोटों का अंतरजेल में बंद JDU नेता अनंत सिंह मोकामा से 28,000 वोटों से जीते, RJD के वीणा देवी को हरायामहिला-EBC गठबंधन, विपक्षी एकता में कमी: बिहार चुनाव में NDA के शानदार प्रदर्शन के पीछे रहे ये पांच बड़े फैक्टरबिहार विधानसभा चुनाव 2025: यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्टदिल्ली के पॉश इलाकों में घर लेना और महंगा! इंडिपेंडेंट फ्लोर की कीमतों में जबरदस्त उछालBihar Assembly Elections 2025: नीतीश के पोस्टरों से पटा पटना, समर्थकों ने कहा-‘टाइगर जिंदा है’बिहार चुनाव में बड़ा झटका! प्रशांत किशोर की जन सुराज हर सीट पर पीछे- ECI रुझानों ने चौंकायाBihar Election Results: क्या NDA 2010 की ऐतिहासिक जीत को भी पीछे छोड़ने जा रही है?Bihar Election 2025: नतीजों पर सियासत गरमाई, जदयू ने कहा ‘नीतीश का करिश्मा’, विपक्ष बोला ‘निराशाजनक’19 साल की सत्ता का राज! हर चुनाव में क्या नई चाल चलते थे नीतीश कुमार?

Bhavesh Gupta बने Paytm के प्रेसिडेंट, ये रहेगी जिम्मेदारी

Last Updated- May 17, 2023 | 11:05 AM IST
Paytm

देश की फाइनेंशियल सर्विस कंपनी पेटीएम (Paytm) ने भावेश गुप्ता को कंपनी के प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) की पोस्ट पर पदोन्नत किया है। इसकी जानकारी पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशन्स ने 16 मई को एक्सचेंज फाइलिंग में दी।

बता दें कि प्रमोशन से पहले भावेश पेटीएम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट थे। रिपोर्ट अनुसार, भावेश गुप्ता कंपनी के एमडी और सीईओ विजय शेखर शर्मा को रिपोर्ट करेंगे।

कंपनी में प्रमोशन मिलने के साथ ही भावेश के ऊपर जिम्मेदारी भी बढ़ जाएंगी। वह अब लोन, बीमा, भुगतान-ऑनलाइन और ऑफलाइन, उपभोक्ता भुगतान और उपयोगकर्ता विकास, संचालन जोखिम, धोखाधड़ी जोखिम और अनुपालन सहित प्रमुख पहलों का नेतृत्व करने के लिए जिम्मेदार होंगे।

ये भी पढ़ें: Stocks to Watch today: Paytm, Voda-Idea, JK tyre समेत इन शेयरों पर रहेगी आज निवेशकों की नजर

जानें क्यों सौंपी गई जिम्मेदारी

बढ़ते कॉम्पटीशन के चलते भावेश गुप्ता को देश की सबसे बड़ी फिनटेक कंपनी ने यह जिम्मेदारी दी है। बता दें कि पेटीएम का कारोबार लोन बांटना है। मार्च तिमाही में कई लेंडर्स के साथ साझेदारी में कंपनी का यह बिजनेस सालाना आधार पर 82 फीसदी की बढ़त के साथ 1.2 करोड़ लोन तक पहुंच गया था। इसी के साथ ही लोन की टोटल वैल्यू सालाना आधार पर 254 फीसदी बढ़कर 12,554 करोड़ रुपये तक हो गई। बता दें कि मार्च 2023 में पेटीएम के जरिए करीब 95 लाख लोगों ने लोन लिया है।

पेटीएम को टक्कर देने के लिए वालमार्ट (Walmart) की फोनपे (PhonePe) ने भी परीक्षण के तौर पर लोन बांटना शुरू किया है और अब जल्द ही कंपनी भी NBFC के लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकती है।

इसके अलावा, क्रेड (Cred), जार (Jar) और क्रेडिटबी (CreditBee) जैसी और कंपनियां भी इस सेक्टर में बने रहने के लिए खुद की स्ट्रैटजी पर काम कर रही हैं। हालांकि, पेटीएम का नाम इस फील्ड में सबसे ज्यादा पॉपुलर है, जिसकी वजह से कंपनी ने बढ़ते कॉम्पटीशन को ध्यान में रखते हुए भावेश गुप्ता को ये जिम्मेदारी सौंपी है।

जानें भावेश गुप्ता के बारे में:

भावेश गुप्ता पेटीएम के साथ 2020 में जुड़े थे। इससे पहले वे क्लिस कैपिटल (पूर्व नाम जीई कैपिटल) के सीईओ रह चुके थे। वह इंड्स्टी में 25 साल से अधिक समय से काम कर रहे हैं।

इसके अलावा, भावेश ने एसएमई (स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज) और आईडीएफसी बैंक के बिजनेस बैंकिंग को लीड किया है। वह प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक में एग्जेक्यूटिव भी थे।

भावेश के एकेडमिक की बात करें तो इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की है और इसके बाद इंदौर के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज इंदौर से एमबीए भी कर चुके हैं।

पेटीएम के मार्च तिमाही के नेट लॉस में आई गिरावट

बता दें कि वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही में कंपनी का नेट लॉस 168.4 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष की चौथी तिमाही में 761.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वहीं, दिसंबर 2022 की तिमाही में पेटीएम को 392 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

ये भी पढ़ें: Paytm, Amazon के कस्टमर केयर के नाम पर हो रहा है फ्रॉड, सावधानी दिखाएं वरना लुट जाएंगे आप

First Published - May 17, 2023 | 11:05 AM IST

संबंधित पोस्ट