कंपनियां

Bharti Telecom ने इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट से भारती एयरटेल में करीब 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

भारती एयरटेल के संस्थापक एवं चेयरमैन सुनील भारती मित्तल के परिवार के पास भारती टेलीकॉम में 50.56 प्रतिशत और सिंगटेल के पास शेष 49.44 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 07, 2024 | 1:26 PM IST

भारती एयरटेल की प्रवर्तक भारती टेलीकॉम ने भारती परिवार की निवेश कंपनी इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट लिमिटेड से कंपनी में करीब 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है।

कंपनी सूचना में लेनदेन के मौद्रिक मूल्य का खुलासा नहीं किया गया, हालांकि बीएसई में भारती एयरटेल के शेयर के बंद भाव 1.598.75 रुपये प्रति शेयर के आधार पर हिस्सेदारी का मूल्य 11,680 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

भारती एयरटेल बुधवार देर रात शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, ‘‘ भारती टेलीकॉम ने ‘ऑफ-मार्केट’ लेनदेन के जरिये इंडिया कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट लिमिटेड से भारती एयरटेल के करीब 1.2 प्रतिशत शेयर हासिल कर लिए हैं।’’

इस लेनदेन के बाद भारती टेलीकॉम की भारती एयरटेल में 40.33 प्रतिशत हिस्सेदारी हो जाएगी, जबकि इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट लिमिटेड की कंपनी में 3.31 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

भारती एयरटेल के संस्थापक एवं चेयरमैन सुनील भारती मित्तल के परिवार के पास भारती टेलीकॉम में 50.56 प्रतिशत और सिंगटेल के पास शेष 49.44 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

First Published : November 7, 2024 | 1:26 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)