कंपनियां

Bharti Airtel Q1 results: एयरटेल का मुनाफा 150 फीसदी से ज्यादा बढ़ा, कमाए 38,506 करोड़ रुपये

Bharti Airtel Q1 results: भारत में एयरटेल की कमाई (रेवेन्यू) सालाना आधार पर 10.1 फीसदी बढ़कर 29,046 करोड़ रुपये हो गई।

Published by
अंशु   
Last Updated- August 05, 2024 | 7:09 PM IST

Bharti Airtel Q1 results: देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों में से एक भारती एयरटेल ने सोमवार, 5 अगस्त को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान किया। 30 जून, 2024 को समाप्त पहली तिमाही में कंपनी ने 2.5 गुना से ज्यादा का बंपर मुनाफा कमाया है।

Airtel का नेट प्रॉफिट 158 फीसदी बढ़ा

Q1FY25 में भारती एयरटेल का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 158 फीसदी बढ़कर 4,160 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 1612.5 करोड़ रुपये था।

Airtel का ऑपरेशन से रेवेन्यू 38,506.4 करोड़ हो गया

भारती एयरटेल की कुल कमाई (ऑपरेशन से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू) इस तिमाही में 2.8 फीसदी बढ़कर 38,506.4 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 37,440 करोड़ रुपये थी। भारत में एयरटेल की कमाई (रेवेन्यू) सालाना आधार पर 10.1 फीसदी बढ़कर 29,046 करोड़ रुपये हो गई।

भारत में ARPU बढ़कर 211 रुपये पर पहुंचा

भारती एयरटेल का भारत में औसत राजस्व प्रति ग्राहक (ARPU), जो एक महत्वपूर्ण पैमाना है, इस तिमाही में बढ़कर 211 रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 200 रुपये था।

Also read: Closing Bell: मंदी के डर से शेयर बाजार में आया भूचाल, Sensex 2222 अंक टूटा, Nifty का भी हाल बुरा

पहली तिमाही में Airtel ने 2.97 करोड़ ग्राहक जोड़े

पहली तिमाही में टेलीकॉम ऑपरेटर के 4G/5G डेटा ग्राहक आधार में सालाना आधार पर 2.97 करोड़ और तिमाही आधार पर 67 लाख की वृद्धि हुई, जो कुल मोबाइल ग्राहक आधार का 73 फीसदी है। वहीं, पोस्टपेड के माध्यम से 8 लाख ग्राहक जुड़े।

मोबाइल डेटा खपत में सालाना 26 फीसदी की वृद्धि हुई है, प्रति ग्राहक खपत 23.7 जीबी प्रति माह है।

Airtel का EBITDA 1 फीसदी बढ़ा

पहली तिमाही में कंपनी का EBITDA 19,944 करोड़ रुपये था, जो सालाना आधार पर 1 फीसदी अधिक था। EBITDA मार्जिन 51.8 फीसदी था, जो सालाना 90 आधार अंक कम हो रहा था।

First Published : August 5, 2024 | 5:47 PM IST