facebookmetapixel
टूट गई बादशाहत: 14 साल बाद क्यों Infosys और HCLTech से पिछड़ी TCSमहाराष्ट्र में रबी फसलों की बोआई धीमी, अब तक सिर्फ 9.14 लाख हेक्टेयर में हुई खेती; किसान चिंतितकचरे से कमाई का नया दौर: रीसाइक्लिंग इंडस्ट्री को असंगठित से संगठित उद्योग बनाने की कवायद शुरूडिफेंस पेंशनर्स के लिए SPARSH पोर्टल: अब घर बैठे देखें अपना PPO और पेंशन डिटेल्स सिर्फ एक क्लिक मेंFlexi Cap Funds फिर बना इक्विटी का किंग, अक्टूबर में निवेश बढ़कर ₹8,929 करोड़, AUM रिकॉर्ड ₹5.34 लाख करोड़Tata Motors Q2 Results: Q2 में ₹867 करोड़ का नुकसान, पर आय बढ़कर ₹18,491 करोड़ पर पहुंचाफैमिली पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव: कर्मचारियों के माता-पिता को 75% पेंशन लेने के लिए अब यह करना जरूरीछोटे लोन पर ‘उचित ब्याज दर’ रखें MFIs, 30-35 करोड़ युवा अब भी बैंकिंग सिस्टम से बाहर: सचिव नागराजूQ3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैं

Bharat Biotech ने हैजा नियंत्रण के लिए नया ओरल टीका हिलकॉल पेश किया, 20 करोड़ खुराक उत्पादन की क्षमता

हिलकॉल ऐसे वक्त में पेश किया गया है जब हैजा के मामले और उससे होने वाली मौतों की तादाद लगातार बढ़ रही है।

Last Updated- August 27, 2024 | 10:28 PM IST
Bharat biotech

भारत बायोटेक इंटरनैशनल (बीबीआईएल) ने एक नया हैजारोधी ओरल टीका (ओसीवी) हिलकॉल पेश किया है। हिलमैन लैबोरेटरीज के साथ मिलकर पेश किए गए इस टीके का लक्ष्य ओसीवी की वैश्विक कमी से निपटने का है। हिलकॉल ऐसे वक्त में पेश किया गया है जब हैजा के मामले और उससे होने वाली मौतों की तादाद लगातार बढ़ रही है।

भले ही हैजा का इलाज है मगर साल 2021 से लगातार इसके मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। साल 2023 के शुरुआत से इस साल मार्च तक दुनिया के 31 देशों में हैजा के 8,24,479 मामले सामने आए हैं और 5,900 लोगों ने इस बीमारी से अपनी जान गंवाई है।

फिलहाल केवल एक कंपनी ही ओसीवी की दुनिया भर में आपूर्ति कर रही है इसलिए सालाना करीब 4 करोड़ खुराक की कमी हो गई है। भारत बायोटेक का नया टीका इसी कमी को दूर करेगा और कंपनी के विनिर्माण संयंत्र में 20 करोड़ खुराक उत्पादन की क्षमता है।

एक से अधिक उम्र के लोगों को पहले दिन और 14वें हिलकॉल की खुराक देनी है। यह सिंगल डोज रेस्प्यूल में उपलब्ध है और इसे 2 डिग्री से 8 डिग्री सेल्सियस तापमान पर रखा जा सकता है। टीके को मोनो मल्टीडोज प्रारूप में पेश किया गया है।

टीका पेश करने के दौरान भारत बायोटेक के कार्यकारी चेयरमैन कृष्णा एला ने उस्ताहित होते हुए कहा, ‘हैजा के प्रकोप को रोकने में, कम करने और नियंत्रित करने में टीका काफी प्रभावी होता है। हिलकॉल सार्वजनिक स्वास्थ्य समाधानों की ओर ले जाने वाली हमारी सफल साझेदारियों में एक है। हमारे नए विनिर्माण संयंत्र से हमारी उत्पादन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, जिससे हमें दुनिया भर में हैजा से लड़ने में मदद मिलेगी।’

उन्होंने कहा, ‘मैं इस टीके को विकसित करने के लिए भारत बायोटेक की टीम, हमारे साझेदारों को बधाई देता हूं और सीडीएससीओ, भारत सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन, जिनेवा को उनके नियामकीय परामर्श और मदद के लिए धन्यवाद देता हूं।’

हिलकॉल की पेशकश हैजा नियंत्रण पर वैश्विक कार्यबल के साल 2030 तक हैजा से होने वाली मौतों को 90 फीसदी तक कम करने के महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य के अनुरूप है। हिलमैन लैबोरेटरीज, भारत बायोटेक, गोटेनबर्ग यूनिवर्सिटी और गोटोवैक्स एबी के साझा प्रयास से हिलकॉल तैयार किया गया है।

First Published - August 27, 2024 | 10:28 PM IST

संबंधित पोस्ट