कंपनियां

Bajaj Auto Q1FY26 result: मुनाफा 14% बढ़कर ₹2,210 करोड़; मजबूत निर्यात, Chetak और KTM से मिली रफ्तार

Bajaj Auto Q1FY26 result: कंपनी ने कहा कि निर्यात में आई मजबूती और इलेक्ट्रिक सेगमेंट में पोर्टफोलियो के विस्तार ने घरेलू मोटरसाइकिल कारोबार के प्रदर्शन की भरपाई कर दी।

Published by
अंशु   
Last Updated- August 06, 2025 | 5:52 PM IST

Bajaj Auto Q1FY26 result: ऑटो सेक्टर की प्रमुख कंपनियों में से एक बजाज ऑटो लिमिटेड ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान किया। पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 13.84% बढ़कर ₹2,210.44 करोड़ हो गया। कंपनी को मजबूत निर्यात, प्रीमियम मोटरसाइकिल, वाणिज्यिक वाहनों तथा चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में वृद्धि का लाभ मिला।

Bajaj Auto का रेवेन्यू बढ़ा

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹1,941.79 करोड़ था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू ₹13,133.35 करोड़ रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में ₹11,932.07 करोड़ था।

बजाज ऑटो ने बताया कि पहली तिमाही में कुल खर्च बढ़कर ₹10,681.68 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ₹9,703.61 करोड़ था।

Also Read: Tata Capital IPO: 2 साल बाद टाटा ग्रुप ला रहा नया IPO, सेबी के पास दायर हुआ DRHP; लिस्टिंग से पहले करें तैयारी

Bajaj Auto का निर्यात 16% बढ़ा

कंपनी ने कहा कि निर्यात में आई मजबूती और इलेक्ट्रिक सेगमेंट में पोर्टफोलियो के विस्तार ने घरेलू मोटरसाइकिल कारोबार के प्रदर्शन की भरपाई कर दी, जो पिछली तिमाही की तुलना में बेहतर जरूर रहा, लेकिन कुल वृद्धि पर इसका असर कुछ हद तक मंद पड़ा।

पहली तिमाही में विभिन्न श्रेणियों में कंपनी की वाहनों की कुल बिक्री 1% बढ़कर 11,11,237 यूनिट रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 11,02,056 यूनिट थी। घरेलू बिक्री 8% घटकर 6,34,808 यूनिट रह गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 6,90,621 यूनिट थी।

दूसरी ओर, निर्यात 16% बढ़कर 4,76,429 यूनिट हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 4,11,435 यूनिट था।

चेतक का बिक्री वॉल्यूम दोगुना बढ़ा

बजाज ऑटो ने कहा कि चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की रिटेल बिक्री वॉल्यूम सालाना आधार पर दोगुनी से ज्यादा हो गई। कंपनी ने यह भी बताया कि अब इलेक्ट्रिक वाहन घरेलू रेवेन्यू में 20% से ज्यादा का महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं, जबकि पिछले साल इसी अवधि में इनका योगदान शुरुआती दो अंकों में था। हालांकि तिमाही के अंत में रियर अर्थ मैग्नेट्स की अनुपलब्धता के कारण सप्लाई चेन में बाधा के शुरुआती संकेत भी देखने को मिले हैं।”

Also Read: RBI Retail Direct: क्या है रिजर्व बैंक का रिटेल डायरेक्ट प्लेटफॉर्म? जहां ट्रेजरी बिल्स में शुरू कर सकेंगे SIP

प्रीमियम मोटरसाइकिल से भी मिली रफ्तार

बजाज ऑटो ने आगे कहा कि उसकी घरेलू मोटरसाइकिलों की तिमाही आधार पर (QoQ) बिक्री में दो अंकों की वृद्धि दर्ज की गई। यह बढ़त खास तौर पर 125cc से अधिक क्षमता वाले सेगमेंट पर फोकस का नतीजा रहा, जिसमें कंपनी की बाजार हिस्सेदारी में भी हल्का इजाफा देखने को मिला।

कंपनी ने कहा कि प्रीमियम मोटरसाइकिल केटीएम और ट्रायम्फ की घरेलू बाजार में बिक्री 20% से ज्यादा बढ़कर 25,000 से अधिक यूनिट रही।

First Published : August 6, 2025 | 5:33 PM IST