कंपनियां

Axis AMC ने बी गोपकुमार को CEO, आशिष गुप्ता को CIO बनाया

Published by
अभिषेक कुमार
Last Updated- March 09, 2023 | 9:22 PM IST

ऐक्सिस ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी ने बी गोपकुमार को प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्याधिकारी नियुक्त किया है।

गोपकुमार को चंद्रेश निगम की जगह नियुक्त किया गया है, जो फंड हाउस के साथ करीब 14 साल काम करने के बाद कंपनी छोड़ रहे हैं। फंड हाउस ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

ऐक्सिस सिक्योरिटीज के मौजूदा एमडी व सीईओ गोपकुमार 1 मई, 2023 से ऐक्सिस एएमसी में कार्यभार संभालेंगे।

गोपकुमार ऐक्सिस सिक्योरिटीज के साथ एमडी व सीईओ के तौर पर अक्टूबर 2019 में जुड़े थे। निगम भी साल 2009 से एएमसी के साथ पहले इक्विटी प्रमुख और फिर एमडी व सीईओ के तौर पर काम कर चुके हैं।

इसके अलावा कंपनी ने क्रेडिट सुइस के पूर्व अधिकारी आशिष गुप्ता को मुख्य निवेश अधिकारी नियुक्त किया है।

गुप्ता की नियुक्ति से पहले ऐक्सिस एमएफ में सीआईओ नहीं था। निवेश टीम की अगुआई जिनेश गोपानी (इक्विटी प्रमुख) और आर शिवकुमार (फिक्स्ड इनकम प्रमुख) कर रहे थे।

गुप्ता क्रेडिट सुइस के साथ 14 साल काम करने के बाद नवंबर 2022 में बाहर निकले। उन्हें हाउस ऑफ डेट संबंधी उनकी रिपोर्ट के लिए जाना जाता है, जिसने पहली बार बताया कि भारतीय बैंकिंग उद्योग में गैर-निष्पादित आस्तियां कितनी हैं।

First Published : March 9, 2023 | 9:22 PM IST