Representational Image
वैश्विक उपभोक्ता-केंद्रित निवेश फर्म एल कैटरटन (L Catterton) ने गुरुवार को घोषणा की कि उसने भारतीय पैकेज्ड एथनिक फूड्स कंपनी हल्दीराम के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है। हालांकि कंपनी ने निवेश की रकम का खुलासा नहीं किया है।
निवेश फर्म ने अपने बयान में कहा, “इस साझेदारी के जरिए हल्दीराम को एल कैटरटन की वैश्विक उपभोक्ता क्षेत्र की विशेषज्ञता, संचालन क्षमता और उद्योग नेटवर्क का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही स्थानीय प्रतिभा, समझ और संबंधों तक भी पहुंच मिलेगी।”
एल कैटरटन ने कहा कि यह साझेदारी हल्दीराम को फर्म की व्यापक क्षमताओं का लाभ उठाने में मदद करेगी, जिसमें भारत में एल कैटरटन के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन संजीव मेहता का अनुभव भी शामिल है। संजीव मेहता पहले हिंदुस्तान यूनिलीवर के चेयरमैन, सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुके हैं।
इस निवेश के जरिए हल्दीराम को ब्रांड बिल्डिंग, नए उत्पादों के विकास, सप्लाई चेन और डिस्ट्रीब्यूशन के बेहतर प्रबंधन, भौगोलिक विस्तार और टैलेंट डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता मिलेगी। यह साझेदारी स्नैक्स क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी को उसके मजबूत आधार, ब्रांड वैल्यू और विकास क्षमता के दम पर अंतरराष्ट्रीय विस्तार को तेज करने में भी मदद करेगी।
निवेश पर प्रतिक्रिया देते हुए संजीव मेहता ने कहा, “हल्दीराम एक प्रतिष्ठित भारतीय ब्रांड है, जो एथनिक स्नैक्स श्रेणी में अग्रणी है और पैकेज्ड स्नैक्स क्षेत्र में एक वैश्विक ब्रांड बनने की जबरदस्त क्षमता रखता है। हमें हल्दीराम का समर्थन करने और भारत के तेजी से विकसित हो रहे उपभोक्ता बाजार में इसके विकास को आगे बढ़ाने के साथ-साथ इसके ग्लोबलाइजेशन को गति देने की खुशी है।”
बता दें, एल कैटरटन के मौजूदा और पूर्व निवेशों में Cholula Hot Sauce, Farmley, Ferrara Candy Company, Goodles, Kettle Foods, Kodiak, Little Moons, NotCo, Planted और Plum Organics जैसे ब्रांड शामिल हैं।
इससे पहले मार्च में, हल्दीराम ने इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC), अल्फा वेव ग्लोबल और सिंगापुर स्थित निवेश फर्म टेमासेक को कंपनी में हिस्सेदारी बेचने के समझौते किए थे। उस समय कंपनी का मूल्यांकन 10 अरब डॉलर किया गया था।
सूत्रों के अनुसार, उस दौर में हल्दीराम ने करीब 6% हिस्सेदारी 600 मिलियन डॉलर में बेची थी, जो IHC और Alpha Wave Global को गई थी। वहीं टेमासेक ने कंपनी में 9% हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता किया था।