Representative Image
किआ इंडिया (Kia India) की वाहन बिक्री मई में सालाना आधार पर चार प्रतिशत बढ़कर 19,500 इकाई रही है। कंपनी ने शनिवार को एक बयान में यह बात कही। पिछले साल समान माह में कंपनी ने 18,766 वाहनों की बिक्री की थी।
किआ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रमुख (बिक्री एवं विपणन) हरदीप सिंह बराड़ ने कहा, “इस वर्ष अब तक हम अपने मॉडलों के नए प्रतिस्पर्धी संस्करण पेश करने में आक्रामक रहे हैं, जिसने हमारी बिक्री में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।”
उन्होंने कहा कि मजबूत नेटवर्क विस्तार रणनीति के साथ कंपनी वर्ष के बाकी समय में भी वृद्धि जारी रखेगी और जल्द ही 10 लाख इकाई घरेलू बिक्री का मील का पत्थर पार कर जाएगी।