Representative Image
Audi Car Price Hike: ऑडी इंडिया ने सोमवार को बताया कि वह 1 जनवरी 2025 से अपने वाहनों की एक्स-शोरूम कीमतों में 3% तक बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने कहा कि इनपुट और परिवहन लागत बढ़ने से यह कदम उठाना पड़ा है।
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, “यह बढ़ोतरी हमारे और डीलर पार्टनर्स के लिए जरूरी है ताकि हम लंबे समय तक अच्छा काम कर सकें। हम कोशिश करेंगे कि इस बढ़ोतरी का असर ग्राहकों पर कम से कम हो।”
यह बढ़ोतरी ऑडी के सभी मॉडल्स पर लागू होगी, जिनमें A4, A6, Q3, Q5, Q7, Q8 ई-ट्रॉन, ई-ट्रॉन जीटी और आरएस मॉडल्स शामिल हैं।
जर्मन कार निर्माता का कहना है कि यह कीमत बढ़ोतरी उत्पादन लागत बढ़ने के कारण की जा रही है। कच्चे माल की बढ़ती कीमतें, परिवहन खर्च और मुद्रा विनिमय दर में बदलाव ने उत्पादन को महंगा बना दिया है।
दुनियाभर में कार कंपनियों के लिए बढ़ती लागत एक बड़ी समस्या बन गई है, और भारतीय लग्जरी कार बाजार भी इससे बच नहीं पाया है। ऑडी का यह कदम दिखाता है कि कंपनियां लागत का कुछ हिस्सा ग्राहकों पर डालकर अपनी वित्तीय स्थिति संभालने की कोशिश कर रही हैं।
यह कीमत बढ़ोतरी 2025 की शुरुआत में लागू होगी। इससे पहले, कई ग्राहक दिसंबर 2024 में ही कार खरीदने का फैसला कर सकते हैं ताकि बढ़ी हुई कीमतों से बचा जा सके। इससे साल के अंत में बिक्री बढ़ सकती है।
लेकिन, कीमत बढ़ने के बाद लग्जरी कारों की मांग पर असर पड़ सकता है, जो हाल ही में भारत में सुधार के संकेत दे रही थी।