कंपनियां > असंल प्रोपर्टीज ने जुटाए 100 करोड़ रुपए
अंसल प्रोपर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर ने आज कहा कि उसने डिबेंचर्स के निजी नियोजन से 100 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने बताया कि ए डिबेंचर एलआईसी म्युच्युअल फंड को निजी नियोजन के आधार पर दिए गए हैं। कंपनी ने एक करोड़ एसआरएनसीडी जारी किए हैं।